संयुक्त राष्ट्र में जबसे भारत ने आतंकवाद पर पाकिस्तान को आईना दिखाया है तबसे पाक सरकार के मंत्री बौखला गए हैं और उलटे सीधे बयान दे रहे हैं. पहले विदेश मंत्री बिलावल भुट्टों ने प्रधानमंत्री मोदी को अपमानजनक बातें कहीं और एक और मंत्री शाज़िया मर्री ने भारत पर परमाणु हमले की धमकी दी है, शाज़िया ने कहा कि हमने एटम बम दिखाने के लिए नहीं बनाया है. बता दें कि बिलावल के बयान के विरोध में आज पूरे भारत में भाजपा ने विरोध प्रदर्शन किया और बिलावल के पुतले जलाये।
आतंकवाद पर नंगा हो गया पाकिस्तान
बता दें कि बिलावल ने पीएम मोदी को गुजरात का कसाई कहा था और अब शाज़िया मर्री की एटम बम की धमकी यह बता रही है कि आतंकवाद पर नंगे होने के बाद पाकिस्तान सरकार पूरी तरह बौखला गयी और उसके मंत्री इस तरह के बेहूदा बयानबाज़ी कर रहे हैं. शाजिया मर्री भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर के संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् में दिए गए उस बयान पर बोल रही थी जिसमें जयशंकर ने कहा था कि दुनिया आतंकवाद के केंद्र के रूप में पाकिस्तान को देख रही है.
शाज़िया ने पाकिस्तान को बताया अमनपसंद देश
शाज़िया मर्री ने पत्रकार वार्ता में कहा कि भारत का कोई भी मिनिस्टर इतना अंधा हो जाएगा कि वो एक न्यूक्लियर मुल्क के लिए उल जलूल बक सकता है तो ये उसकी अति है. मर्री ने कहा पाकिस्तान अमनपसंद देश बताते हुए कहा कि वो किसी भी देश से जंग नहीं चाहता.बता दें कि दुनिया में सिर्फ 9 देश परमाणु शक्ति रखते हैं। इनमें भारत और पाकिस्तान का नाम भी शामिल है। रूस के पास सबसे ज्यादा 5977 एटमी हथियार हैं जबकि अमेरिका के पास 5428 परमाणु हथियार हैं।