अगर ब्लूमबर्ग की खबर को सही मानें तो चीन में एक ही दिन में लगभग चार लाख लोग कोविड-19 से संक्रमित हो गए. रिपोर्ट में बताया गया है कि चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग की आंतरिक बैठक के अनुसार दिसंबर के पहले 20 दिनों में चीन की लगभग 18% आबादी के वायरस से संक्रमित होने की संभावना है. अगर यह आंकड़े सही हैं तो जनवरी 2022 में एक दिन के संक्रमण का रिकॉर्ड टूट जायेगा. बताया जा रहा है कि चीन के जीरो कोविड नीति को खत्म करने से कोरोना के नए ओमिक्रॉन वेरिएंट का ज़बरदस्त फैलाव हुआ है.
कोरोना की संख्या का दैनिक प्रकाशन बंद
इस रिपोर्ट के अनुसार चीन के सिचुआन प्रांत और बीजिंग के आधे से अधिक लोग कोरोना संक्रमित हो गए हैं. स्थिति को छुपाने के लिए सरकार ने कोरोना संक्रमित मामलों का दैनिक संख्या का प्रकाशन बंद कर दिया है. वहीँ MetroDataTech के अनुसार चीन के ज़्यादातर शहरों में जनवरी के अंत तक कोरोना पीक पर होगा. वहीँ शेन्ज़ेन, शंघाई और चोंगकिंग शहरों में लाखों लोग कोरोना के नए ओमिक्रॉन वेरिएंट से संकर्मित हो चुके हैं.
राजधानी बीजिंग की हालत सबसे खराब
सबसे खराब हालात चीन की राजधानी बीजिंग, शंघाई, सिचुआन, अनहुई, हुबेई और हुनान शहरों में हैं और यह हालात लगातार बदतर होते जा रहे हैं. ऐसे में अंदेशा ज़ाहिर किया जा रहा है कि पूरे चीन में सम्पूर्ण लॉकडाउन लगाया जा सकता है. विशेषज्ञों के अनुसार सिर्फ शंघाई में ही अगले सप्ताह तक ढाई करोड़ लोग इस नए वायरस से पीड़ित हो सकते हैं. वहीँ राजधानी बीजिंग में संक्रमण की दर 70 प्रतिशत तक जा सकती है.
चीन छुपा रहा है मौतों के आंकड़े
वहीँ चीन की सरकार पर कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा छुपाने का आरोप लग रहा है. बता दें कि पिछले एक महीने में 11 लाख लोगों ने डेथ सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया है जबकि चीन के सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले हफ्ते सिर्फ 8 मौतें कोरोना संक्रमण से हुई हैं. जानकारी के मुताबिक चीन के कई बड़े शहरों में कबिर्स्तानों की संख्या बढ़ाई जा रही है.