जानलेवा कोरोना वायरस ने चीन के बाद अब जापान में कहर बरपाना शुरू कर दिया है. वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के मुताबिक दुनिया में कल कोरोना से 1374 लोगों की मौत हो गई जिसमें अकेले जापान में 339 लोगों की मौत हुई. वेबसाइट के मुताबिक, कल पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमण के 4 लाख 92 हजार 17 केस दर्ज किए गए, इस समय पूरी दुनिया में कोरोना के दो करोड़ 22 लाख 6 हजार 660 एक्टिव केस हैं जिनमें से 38 हजार 406 लोगों की गंभीर रूप से बीमार हैं.
इन पांच देशों में कोरोना की सबसे ज़्यादा मौतें और मामले
कल हुई मौतों के हिसाब से यह 5 देश सबसे आगे रहे जिनमें जापान, अमेरिका, ब्राज़ील, फ्रांस और कोलंबिया शामिल हैं. वहीँ नए मामलों के रूप में सबसे ज़्यादा जापान (1 लाख 84 हजार 375), अमेरिका (43 हजार 263), ब्राजील (43 हजार 392), फ्रांस (49 हजार 517), कोलंबिया (7 हजार 930) शामिल हैं.
WHO चिंतित, चीन पर लगाए आरोप
वहीँ WHO ने आज चीन पर आरोप लगाया है कि उसने अपने जीरो कोविड नीति को छोड़ दिया है, डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम गेब्रेयेसस ने चीन पर कोरोना सम्बंधित आंकड़े छुपाने का आरोप भी लगाया है. गेब्रेयेसस ने कहा कि चीन के नए रवैये से ही वहां कोरोना वायरस एकबार फिर महामारी का रूप ले रहा है और यह पूरी दुनिया के लिए चिंता का विषय है।
प्रधानमंत्री ने की हाईलेवल मीटिंग
वहीँ भारत में कल प्रधानमंत्री मोदी ने कोविड की स्थिति जानने के लिए हाई लेवल मीटिंग की और कुछ दिशा निर्देश जारी किये। इस बैठक में राज्यों को निर्देश जारी किये गए. बैठक में मास्क पहनने और सैनिटाइज़र के उपयोग पर ज़ोर दिया गया साथ ही राज्यों से टेस्टिंग बढ़ाने को कहा गया. प्रधानमंत्री ने लोगों से अपील की कि देश में कोरोना के हालात काबू में हैं, घबराने वाली कोई बात नहीं लेकिन लापरवाई नहीं बरतना चाहिए।