कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा अबतक तीन हज़ार किलोमीटर और 108 दिनों का सफर तय कर चुकी है और आज देश की राजधानी दिल्ली में प्रवेश कर चुकी है जहाँ पर उसका ज़ोरदार स्वागत हुआ. दिल्ली पहुँचने पर राहुल गाँधी ने कहा कि देश में मोहब्बत भरी पड़ी है लेकिन कुछ शक्तियां उसमें लगातार नफरत का ज़हर घोलने में लगी हुई हैं. राहुल ने लोगों से अपील कि वो नफरत के इस बाज़ार में मोहब्बत की दूकान खोलने और उसे जमाने की कोशिश कर रहे हैं, आप लोग भी अपनी अपनी जगह पर ऐसी ही दुकाने खोलिये, फिर देश में नफरत की कोई जगह नहीं रह जाएगी।
3200 किलोमीटर की यात्रा पूरी
राहुल ने कहा, हम अबतक 3200 किलोमीटर पैदा चल चुके हैं, अभी तक पूरी यात्रा में किसी ने भी किसी से उसका धर्म या उसकी जाति नहीं पूछी। एक कारवां शुरू हुआ और उसमें पूरा देश जुड़ता गया, किसान भी, मज़दूर भी, युवा भी और बुज़ुर्ग भी, बच्चियां भी और बच्चे भी. हर भारत यात्री सिर्फ नफरत को ख़त्म करने के लिए भारत जोड़ो यात्रा से जुड़ रहा है. सब एक दूसरे का हाथ पकड़कर चल रहे हैं. राहुल ने कहा कि यह यात्रा राजनीति के लिए नहीं निकाली जा रही है, ये यात्रा बेरोज़गारी के खिलाफ है, मंहगाई के खिलाफ है, नफरत के खिलाफ है.
दिल्ली में हुआ माँ-बेटे का मिलन
दिल्ली पहुँचने पर राहुल गाँधी की माँ सोनिया गाँधी भी भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने पहुंची, इस मौके पर माँ-बेटे के मिलन की बड़ी सूंदर तस्वीरें सामने आयी. यात्रा में प्रियंका गाँधी, रोबर्ट वाड्रा भी शामिल हुए. दिल्ली में यात्रा के दौरान राहुल गाँधी अटल बिहारी वाजपेयी के समाधि स्थल भी जाएंगे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। हरियाणा से दिल्ली में प्रवेश पर दिल्ली इकाई के प्रमुख अनिल चौधरी ने बदरपुर में दिल्ली की सीमा पर गांधी और यात्रियों का स्वागत किया।