अमेरिका में फेडरल रिजर्व द्वारा नीतिगत दर में बड़ी कटौती का असर वैश्विक बाजार पर ही नहीं बल्कि भारतीय शेयर बाजार पर भी देखने को मिला है। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बाजार के दोनों सूचकांकों ने जोरदार बढ़त के साथ शुरुआत की। एक तरफ बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 500 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 83,481.02 पर खुला, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 100 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की।
सबसे ज़्यादा एक्टिविटी NTPC, HDFC Bank, Reliance, Bajaj Finance और Tata Motors में नज़र आ रही है. निफ़्टी के टॉप 5 गेनेर्स में NTPC, LTIMindtree, Wipro, Bajaj Auto और Infosys में देखि जा रही है वहीँ निफ़्टी में गिरावट वाले शेयरों में ONGC, BPCL, Bajaj Finserv और Larsen का नाम शामिल है.
भारतीय शेयर बाजार में इसका असर प्री-ओपनिंग में ही दिखने लगा। बाजार खुलने से पहले सेंसेक्स सूचकांक प्री-सेशन में 510 अंकों की बढ़त के साथ 83,478 के स्तर पर पहुंच गया। शेयर बाजार में जब कारोबार शुरू हुआ तो सुबह 9.15 बजे बीएसई सेंसेक्स 532 अंकों की बढ़त के साथ खुला और कुछ ही मिनटों में यह 690.11 अंकों की तेजी के साथ 83,638 के स्तर पर पहुंच गया। निफ्टी ने भी रफ्तार पकड़ी और महज 5 मिनट के कारोबार में ही यह 199.40 अंक चढ़कर 25,576 के स्तर पर पहुंच गया. बैंक निफ्टी की बात करें तो यह 567 अंकों की उछाल के साथ 53,317.65 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया. अमेरिका में किसी भी वित्तीय हलचल का सीधा असर भारतीय बाजारों पर पड़ता है और इस बार भी ऐसा ही हुआ है.