depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

कोहराम के साथ खुला भारतीय शेयर बाजार

फीचर्डकोहराम के साथ खुला भारतीय शेयर बाजार

Date:

भारतीय शेयर बाजार कल पूरे दिन दबाव में रहा और उम्मीद थी कि बुधवार को भी हालात अच्छे नहीं रहेंगे, लेकिन हालात इतने खराब होंगे, इसकी उम्मीद नहीं थी. आज भारतीय शेयर बाजार उथल-पुथल के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स सेंसेक्स 1130 अंक गिरकर 71,998.93 पर खुला। फिलहाल यह इंडेक्स 831 अंकों की गिरावट के साथ 72,296 पर कारोबार कर रहा है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स निफ्टी 243 अंक की गिरावट के साथ 21,796 पर कारोबार करता नजर आया। सेंसेक्स पैक के 30 शेयरों में से 8 शेयर हरे निशान पर और 22 शेयर लाल निशान पर कारोबार करते दिखे। निफ्टी पैक के शेयरों में 15 शेयर हरे निशान पर, 34 शेयर लाल निशान पर और 1 शेयर बिना किसी बदलाव के कारोबार करता नजर आया।

सबसे ज्यादा गिरावट बैंकिंग शेयरों में देखने को मिली. निफ्टी पैक शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट HDFC Bank में 5.80 फीसदी, Hindalco में 2.61 फीसदी, Axis Bank में 2.04 फीसदी, Tata Steel में 1.82 फीसदी और Bajaj auto में 1.77 फीसदी देखने को मिली. इसके अलावा TCS 0.94 फीसदी, एलटीआई माइंडट्री में 0.79 फीसदी, reliance में 0.72 फीसदी, infosys में 0.67 फीसदी और एचडीएफसी लाइफ में 0.62 फीसदी की बढ़त देखी गई.

सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा 2.41 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह 46,963 पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 2.60%, निफ्टी FMCG में 0.42%, निफ्टी मेटल में 1.60%, निफ्टी फार्मा में 0.11%, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 2.35%, निफ्टी पीएसयू बैंक में 0.32%। निफ्टी रियल्टी में 0.92 फीसदी, निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स में 0.22 फीसदी और निफ्टी ऑटो में 0.82 फीसदी की गिरावट देखी गई. हालांकि, निफ्टी आईटी, निफ्टी मीडिया और निफ्टी ऑयल एंड गैस में तेजी देखने को मिली।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन ज़ोरदार तेज़ी

महाराष्ट्र चुनाव में भाजपा की अगुवाई वाली महायुति की...

सरकार गठन के बीच गाँव में बिगड़ी एकनाथ शिंदे की तबियत

महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर चल रहे मंथन...

इजराइल-हिज़्बुल्लाह में 6 महीने का संघर्ष विराम

6 महीनों की जंग के बाद इजराइल हिज़्बुल्लाह के...