G20: कोविन वेबसाइट की मदद से भारत में 200 करोड़ से अधिक टीकाकरण किया गया है। जिसकी सराहना वैश्विक मंच पर हुई। देश के 10 करोड़ से अधिक परिवारों को स्वास्थ्य बीमा लाभ देने के लिए आयुष्मान भारत योजना लागू की गई है। जो कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) तकनीक पर आधारित है।
युद्ध, अर्थव्यवस्था और कूटनीति के अलावा जी-20 देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने स्वास्थ्य को लेकर भारतीय नेतृत्व में आगे बढ़ने का निर्णय लिया। सभी देशों ने मिलकर स्वास्थ्य क्षेत्र में डिजिटल तकनीकों का उपयोग बढ़ाने पर सहमति जताई है। इसको लेकर भारत के चर्चित मॉडल कोविन वेबसाइट, आयुष्मान भारत और ई संजीवनी को आदर्श माना गया है। आगामी दिनों में भारत इन तकनीकों को जी-20 देशों के साथ न सिर्फ साझा करेगा, बल्कि भारतीय संस्थान इसे लागू कराने में देशों की मदद भी करेंगे। इसी के साथ-साथ वैश्विकस्तर पर निम्न से लेकर विकसित देशों तक में डिजिटल मॉडल्स को ले जाने का काम विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के सहयोग से करेगा।
ये उपलब्धियां होगी हासिल
कोविन वेबसाइट की सहायता से 200 करोड़ से अधिक का टीकाकरण हुआ है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने बताया कि जी-20 की अध्यक्षता जब भारत को मिली। तभी डब्ल्यूएचओ के सहयोग से डिजिटल स्वास्थ्य को बढ़ावा देने पर लंबी चर्चा की गई थी। इसके बाद भारत ने अपने एजेंडे में इसे शामिल किया और विश्व बैंक के सहयोग से डब्ल्यूएचओ ने डिजिटल स्वास्थ्य को लेकर दिशा-निर्देश भी जारी किए।