Sovereign Gold Bond का इश्यू खुल गया है। इसका प्राइज बैंड 5923 रुपए प्रति ग्राम तय किया गया है। Sovereign Gold Bond का इश्यू 11 को खुला। आरबीआई के अनुसार सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की दूसरी किस्त का इश्यू 11 से 15 सितंबर तक खुला रहेगा। Sovereign Gold Bond की बिक्री बैंकों, स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसएचसीआईएल), डाकघरों और मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों- एनएसई और बीएसई के माध्यम से होगी।
भारतीय रिजर्व बैंक(आरबीआई) ने कहा कि सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की किस्त के लिए निर्गम मूल्य 5,923 रुपए प्रति ग्राम तय किया है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2023-24 सीरीज की दूसरी किस्त का इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2023-24 सीरीज 2 (दूसरी किस्त) के निर्गम मूल्य की घोषणा करते हुए केंद्रीय बैंक ने कहा कि बॉन्ड का नॉमिनल मूल्य बंद भाव (999 शुद्धता वाले सोने के लिए) के औसत पर आधारित है। इस तरह सोने का भाव 5,923 रुपए प्रति ग्राम है।
डिजिटल मोड के माध्यम से आवेदन करने वाले निवेशकों को 50 रुपए की छूट
सरकार ने आरबीआई परामर्श से ऑनलाइन आवेदन करने और डिजिटल मोड के माध्यम से आवेदन करने, भुगतान करने वाले निवेशकों को निर्धारित मूल्य से 50 रुपए प्रति ग्राम की छूट देने का फैसला किया है। ऐसे निवेशकों के लिए स्वर्ण बांड का निर्गम मूल्य 5,873 रुपए प्रति ग्राम होगा।
आरबीआई की तरफ से जारी बयान के मुताबिक कसॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2023-24 सीरीज किश्त का इश्यू 11 से 15 सितंबर के बीच खुला रहेगा। बॉन्ड की बिक्री बैंकों, स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड(एसएचसीआईएल), नामित डाकघरों और मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों- एनएसई और बीएसई के माध्यम से होगी।