depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

अगर Netflix की ये दमदार सीरीज नहीं देखी तो क्या देखा

एंटरटेनमेंटअगर Netflix की ये दमदार सीरीज नहीं देखी तो क्या देखा

Date:

आज के समय में ऐसा कौन होगा जिसको फिल्मे और वेब सीरीज देखने का शौक नहीं होगा और तब जब आप घर बैठे ही इनका लुत्फ उठा सकते हैं तो अब इंतजार कैसा? क्योकि नेटफ्लिक्स (Netflix) पर कई ऐसी दमदार फिल्मों और सीरीज का कलेक्शन मौजूद हैं, जो आपको एंटरटेन करने में काफी मदद करेगी और आपको इसके लिए कहीं बाहर भी नहीं जाना पड़ेगा , तो चलिए आपको बताते है कि इस हफ्ते नेटफ्लिक्स पर कौन सी मूवीज और वेब सीरीज ट्रेंड कर रही है, जिन्हें आपको तुरंत देखना चाहिए।

नेटफ्लिक्स की नंबर वन वेब सीरीज ?

आपको बता दे कि कॉमेडी-ड्रामा सीरीज ‘नेवर हेव आई एवर’ (Never Have I Ever) का चौथा सीजन अभी हाल ही में रिलीज हुआ। इसके पहले तीनों सीजन को दर्शको ने काफी पसंद किया गया था, जिसकी वजह से ही इसका फाइनल सीजन रिलीज होते ही नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड पर चलने लगा है। शो अभी भी नंबर वन पॉजिशन पर है। आपको बता दे इस सीरीज के लीड रोल में इंडियन ब्यूटी मैत्रेयी रामकृष्णन (देवी), डैरेन बार्नेट (पैक्सटन), जैरन लेविसन (बेन) और पूर्णा जगन्नाथन (नालिनी) हैं।

कैसे धमाल मचा रही करिश्मा तन्ना

आपको बता दे ,हंसल मेहता की सीरीज ‘स्कूप’ हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है और ये नंबर 2 पर ट्रेंड कर रही है। इसमें लीड रोल में करिश्मा तन्ना, हरमन बावेजा और मोहम्मद जीशान अय्यूब दिख रहे हैं। इसकी कहानी एक जर्नलिस्ट के मर्डर की है। जर्नलिस्ट जागृति (करिश्मा तन्ना) पर इल्जाम लगाया जाता है कि उन्होंने अंडरवर्ल्ड डॉन को इंटरव्यू देने के लिए अपने साथी जर्नलिस्ट का फसा दिया था। इस सीरीज में कुल 6 एपिसोड हैं। तो अगर आपको थ्रिल और सस्पेंस वाली सीरीज देखना अच्छा लगता है तो आप इसको ज़रूर देखे आपको ये काफी पसंद आएगी।

ट्रेंड कर रहा मेनिफेस्ट का चौथा सीजन

अमेरिकन सुपरनेचुरल ड्रामा सीरीज ‘मेनिफेस्ट’ (Manifest) का चौथा सीजन रिलीज हो गया है जो नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रहा है। इसमें आपको मेलिसा रॉक्सबर्ग, जोश डलास और एथेना कारकानिस देखने को मिलेंगे। इसके आपको कुल 20 एपिसोड देखने को मिलेंगे , आपको ये वेब सीरीज देखने में काफी मजा आने वाला है

बॉक्स ऑफिस पर फेल पर OTT पर हिट

आपको बता दे कि आदित्य रॉय कपूर और मृणाल ठाकुर की फिल्म ‘गुमराह’ अभी अप्रैल में ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। हाला कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी, लेकिन ये मूवी नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही है। कहानी में आदित्य ने डबल रोल निभाया है।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

निफ्टी, सेंसेक्स में मज़बूत शुरुआत, सभी सेक्टर हरे निशान में खुले

कल के अस्थिर सत्र के बाद, बेंचमार्क सूचकांक निफ्टी...

शेयर बाजार में तेजड़ियों की वापसी, सेंसेक्स-निफ़्टी में आया उछाल

पिछले कुछ स्तरों में लगातार दर्ज हो रही गिरावट...

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: भाजपा, कांग्रेस ने चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की

महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा और...