depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

इस तरीके से करे एलोवेरा जेल का इस्तेमाल, बाल होंगे लंबे!

लाइफस्टाइलइस तरीके से करे एलोवेरा जेल का इस्तेमाल, बाल होंगे लंबे!

Date:

लाइफस्टाइल डेस्क। एलोवेरा जेल स्किन, सेहत और बालों के लिए काफी लाभदायक मानी जाती है। लोग एलोवेरा का पौधा घर पर ही लगते है और उसे निकाल जेल इस्तेमाल करते है। लेकिन अगर आप घर पर एलोवेरा का पौधा नहीं लगा सकते तो बाजार से भी एलोवेरा जेल खरीद सकते है। आज हम आपको बातएंगे की आप कैसे लंबे बालों के लिए एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करे।

बता दे, बालों में एलोवेरा जेल लगने से रूखे बालों से राहत मिलती है और डैंड्रफ की समस्या नहीं होती। इसके अलावा, ये बालों से अतिरिक्त तेल कम कर उचित पोषण देता है। इससे बाल शाइनी दिखते हैं।

how to use aloe vera for hair

इस तरीके से करे एलोवेरा जेल का इस्तेमाल!

आप नहाने से पहले एलोवेरा जेल बालों पर लगा सकते है, 2 चम्मच एलोवेरा जेल में 1/2 चम्मच गुड़हल के फूल का पेस्ट मिला ले। अब इसे स्कैल्प और बालों पर 1 घंटे के लिए लगाकर छोड़ दें। आप गुड़हल की जगह 2 चम्मच शहद भी मिला सकते है।

आप रात को सोने से पहले भी बालों पर एलोवेरा लगा सकते है , इससे बाल हाइड्रेट होंगे। आप सिर्फ एलोवेरा जेल या उसमे प्याज का रस मिक्स करके लगा सकते है। ये दोनों ही बेस्ट उपाय है।

(Image/Pixabay)

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

महीने के आखरी कारोबारी दिन शेयर बाज़ार की हाहाकार शुरुआत

महीने के आखरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार के...

एक वेन्यू पर खेलने का भारत को मिल रहा है फायदा, उठने लगीं आवाज़ें

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान पैट कमिंस ने चैंपियंस...

थरूर क्या वाकई नाराज़ हैं

अमित बिश्नोईकांग्रेस नेता शशि थरूर द्वारा एक राजनेता के...