depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Income Tax Return: टैक्स कैलकुलेटर से आसानी से भरे अपनी ITR

बिज़नेसIncome Tax Return: टैक्स कैलकुलेटर से आसानी से भरे अपनी ITR

Date:

नई दिल्ली। आयकर विभाग ने आईटीआर फाइल करने के लिए आसान तरीका निकाला है। आयकर विभाग ने इसके लिए टैक्स कैलकुलेटर जारी किया है। ITR फाइल करना आसान काम नहीं है। खासकर अगर पहली बार ITR फाइल कर रहे हैं, तो ये काम और मुश्किल लगता है।

जबसे दो टैक्स रीजीम आई हैं पुरानी और नई तब से तो लोग इन्हें चुनने में भी कंफ्यूज हो रहे हैं। ITR फाइल करने के लिए ये कैल्कुलेट करना होगा कि कितना टैक्स भरना है। जिसके लिए कैल्कुलेशन करनी होगी। लेकिन घबराइए नहीं ये इतना भी मुश्किल नहीं है। और अगर है भी तो हम आपको इसका आसान तरीका बताते हैं।

टैक्स कैलकुलेटर की मदद से चुनिए टैक्स रेजीम

आयकर विभाग ने टैक्स कैलकुलेटर लॉन्च किया है। जिसका उद्देश्य टैक्स भरने के प्रोसेस को आसान बनाना है। आयकर विभाग के टैक्स कैलकुलेटर की मदद से ये भी चुन सकेंगे कि कौन सी टैक्स रेजीम आपके लिए बेहतर है। यहां दोनों रेजीम में अपनी कुल tax liability की कैल्कुलेशन और तुलना कर सकेंगे। आपको यहां सिर्फ सैलेरी और टैक्स डिडक्शन से जुड़ी सारी जरूरी जानकारी देनी होगी। इसके अलावा आपसे कुछ बेसिक जानकारी मांगी जाएगी।

टैक्स कैलकुलेटर का इस्तेमाल कैसे करें?

टैक्स कैलकुलेटर करने के लिए सबसे पहले आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.incometax.gov.in/iec/foportal पर जाना होगा। इसके बाद लेफ्ट साइड में दी गई लिंक्स में पांचवें लिंक यानी Income Tax Calculater टैब पर क्लिक करना है। इस पर क्लिक करते ही नया पेज खुलेगा। फिर आप Assessment Year, Taxpayer Category, Residential Status, Age, Total Annual Income और Total Deductions भर कर नई और पुरानी टैक्स व्यवस्था के हिसाब से टैक्स गणना कर सकते हैं।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

दिन भर की उठापटक के बाद सेंसेक्स-निफ़्टी में तेज़ी का सिलसिला जारी

दिन भर की उठापटक के बाद भारतीय शेयर बाजारों...

बांग्लादेश ने अगरतला में वीजा सेवाएं निलंबित कीं, दिया सुरक्षा चिंताओं का हवाला

अगरतला में बांग्लादेश सहायक उच्चायोग ने सुरक्षा चिंताओं का...

राहुल का दावा, सरकार बना रही है नया टैक्स स्लैब लाने की योजना

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को दावा किया...

हड़ताल पर रोक लगाने के फैसले पर भड़के अखिलेश

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है कि योगी...