लाइफस्टाइल डेस्क। सर्दियों में अक्सर स्किन काफी डल और ड्राई हो जाती है, ऐसे में ब्यूटी केयर प्रोडक्ट भी काम नहीं आते है। निखार वापस लाने के लिए आपको एक बार होममेड फेस पैक का इस्तेमाल करना चाहिए। चलिए जानते है, कैसे बनाए ये फेस पैक।
ड्राई स्किन मास्क
1 खीरा और एलोवेरा जेल ले। अब खीरा को कद्दूकस कर लें, फिर इसमें 1 चम्मच एलोवेरा जेल डाल दे। इन्हे अच्छे से मिला ले। फिर ब्रश की मदद से इसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। आधे घंटे तक इसे लगा रहने दे, फिर ठंडे पानी से चेहरा साफ कर लें।
बता दे, एलोवेरा में मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं, ये ड्राई स्किन को सॉफ्ट करता है। वही खीरे में पानी की मात्रा काफी होती है, ऐसे में ये स्किन में नमी बनाए रखती है।
डल स्किन मास्क
1 कप ताजा संतरे का जूस, 1 चम्मच मिल्क पाउडर और 1 चम्मच बेसन ले, फिर 1 बड़े बाउल में इन सबको मिला ले। आपको इसका एक थिक पेस्ट बनाना है। अब इसे पूरे चेहरे और गर्दन पर लगा लें। जब तक पैक सूख न जाए इसे लगा रहने दे। बस फिर गीले तौलिया से पैक को पोंछ लें।
संतरे का जूस स्किन को ब्राइट बनाता है और इन सब चीजों के साथ मिलकर ये चेहरे की गंदगी को साफ़ करता है।