Uttarakhand News: भारत के पूर्व क्रिकेटर और पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू अपने परिवार के साथ ऋषिकेश पहुंचे। जहां पर उन्होंने पत्नी और बेटी के साथ गंगा मेें डुबकी लगाई। क्रिकेटर नवजोत सिद्धू ने सोशल मीडिया पर परिवार के साथ कुछ फोटो शेयर किए हैं। जिसमें वह गंगा में डूबकी लगाते नजर आ रहे हैं।
पूर्व क्रिकेटर और पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने गंगा दशहरा पर परिवार के साथ ऋषिकेश पहुंचकर गंगा में डुबकी लगाई। नवजोत सिंह सिद्धू ने बेटी, बेटे और पत्नी नवजोत कौर के साथ गंगा स्नान किया। सिद्धू ने अपने सोशल मीडिया अकांउट पर कुछ फोटो पोस्ट कर ये जानकारी दी। सिद्धू ने ऋषिकेश यात्रा की फोटो के कैप्शन में लिखा कि- पत्नी की इच्छा पूरी करते हुए गंगा दशहरा के मौके पर ऋषिकेश में गंगा में डुबकी लगाई।
हर हर गंगे नमामि गंगे
नवजोत ने एक फोटो के कैप्शन में लिखा है हर-हर गंगे, नमामि गंगे। एक दूसरे फोटो में सिद्धू अपनी पत्नी और बेटी के साथ गंगा में डुबकी लगाते दिखाई दे रहे हैं। वहीं दो अन्य फोटो में परिवार के साथ गंगा किनारे खड़े हैं। एक फोटो में वह पूरे परिवार के साथ होटल में लंच कर रहे हैं। बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोेत कौर को कैंसर है। वो कैंसर की जंग लड़ रहीं हैं। फिलहाल उनकी कीमोथैरेपी हो रही है।