बरेली जिले में आज सुबह दर्दनाक हादसे में पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। आग फरीदपुर में स्थित एक घर में लगी जिसकी वजह से एक ही परिवार के पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। मरने वालों में पति-पत्नी और तीन बच्चे हैं। मौके पर पुलिस अधीक्षक समेत अन्य अधिकारी भी पहुंच गए । आगजनी की घटना देर रात में हुई। स्थानीय लोगों ने सुबह धुआं उठता देखा तो पुलिस और फायर बिग्रेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल की टीम अंदर पहुंची तो वहां सभी की मौत हो चुकी थी। आग लगने की वजह अभी सामने नहीं आयी है.
पुलिस के मुताबिक फरीदपुर थाना क्षेत्र के कस्बा फरीदपुर में फरकपुर मोहल्ले में एक ही परिवार के पति-पत्नी और तीन बच्चे कमरे में सो रहे थे। इसी दौरान आग लगी और सभी पांचों लोगों की जलकर मौत हो गई। शव का पंचायत नामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक कमरे के गेट पर बाहर से ताला लगा हुआ था। उनके चचेरे भाई का कहना है कि दरवाजे को ढकेल के तोड़ा गया है। अंदर जब चेक किया गया तो अंदर से कुंडी या चटकनी लगाने का कोई सिस्टम नहीं था। ऐसे क्या कारण हो सकते हैं, बाहर से ताला क्यों था, अंदर से कोई चटकानी क्यों नहीं थी, इनसब मामलों की जांच की जा रही है। घरवालों से इस मामले को लेकर बात की जा रही है।
इस हादसे में जान गंवाने वालों में 35 वर्षीय अजय , उनकी पत्नी 32 वर्षीय अनीता , 9 वर्षीय बड़ा बेटा दिव्यांश, 6 वर्षीय बेटी दिव्यांग्या और 3 वर्षीय छोटा बेटा दक्ष शामिल हैं। फॉरेंसिक टीम घटना की जांच पड़ताल कर रही है। मृतक अजय गुप्ता कैटरिंग का काम करता था। वहीं मुख्यमंत्री योगी ने बरेली में हुए हादसे का संज्ञान लिया है। उन्होंने हर संभव मदद करने और इलाज की सुविधा दिलाने का आदेश दिया है।