इंडियन प्रीमियर लीग सीजन का नया कल यानि 22 मार्च से शुरू होने वाला है. ऐसे में ठीक एक दिन पहले चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने एक चौंकाने वाला ऐलान किया है. एलान के मुताबिक CSK की कप्तानी इस बार धोनी नहीं बल्कि ऋतुराज गायकवाड़ करेंगे। हालाँकि ये फैसला तो CSK मैनेजमेंट का है लेकिन कहा जा रहा है इसके पीछे धोनी हैं जो कई बार बहुत चौंकाने वाले फैसले लेते हैं. इसका मतलब है कि चेन्नई सुपर किंग को अपना चौथा कप्तान मिल गया है, इससे पहले पांच मैचों में सुरेश रैना और 6 मैचों में रविंद्र जडेजा कप्तानी कर चुके हैं, वहीँ कप्तान के रूप में धोनी के नाम 212 मैच है.
इससे पहले 2022 में चेन्नई की टीम ने आईपीएल शुरू होने से एक दिन पहले ही नए कप्तान का ऐलान किया था. तब CSK ने रवींद्र जडेजा को अपना कप्तान बनाया था, लेकिन उनका यह फैसला नाकाम साबित हुआ था. नौबत ये आ गयी कि जडेजा को बीच सीज़न में ही कप्तानी छोड़नी पड़ी और धोनी को एकबार फिर ज़िम्मेदारी लेनी पड़ी.
धोनी की उम्र इस समय 42 बरस की है, कहा जा रहा है कि एक खिलाड़ी के तौर पर ये उनका आखरी आईपीएल है , 2020 में धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था लेकिन आईपीएल से वो दूर नहीं हुए. अपनी कप्तानी में धोनी ने चेन्नई की टीम को 5 बार खिताब जिताया है. पिछली बार भी धोनी की कप्तानी में ही CSK ने फाइनल में गुजरात टाइटन्स को हराया था. गायकवाड़ की बात करें तो उनका आईपीएल डेब्यू 2020 के सीजन में हुआ था और तब से वो 52 आईपीएल मैच खेल चुके हैं. CSK गायकवाड़ को 6 करोड़ रुपये प्रति सीजन का भुगतान कर रही है. कहा जा रहा है कि CSK की तरफ से मैदान छोड़ने से पहले धोनी एक कप्तान के रूप में स्थापित करने में मदद करना चाहते हैं.