depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

US Market: USA में India कंपनियों के दवा नमूने फेल, सन फार्मा व एलेम्बिक ने मंगाईं दवाएं

इंटरनेशनलUS Market: USA में India कंपनियों के दवा नमूने फेल, सन फार्मा...

Date:

US Market: अमेरिका में भारतीय कंपनियों के दवा नमूने फेल हो गए हैं। भारत की दवा निर्माता कंपनी सन फार्मा और एलेम्बिक ने अपनी दवाएं अमेरिका से वापस मंगा ली हैं। अमेरिका की लैंबों में जांच के दौरान दवा नमूना फेल होने के बाद सन फार्मा और एलेम्बिक फार्मा ने अमेरिकी बाजार से दवाएं वापस मंगा ली। अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) के अनुसार, इन कंपनियों ने हाल में दवाएं अमेरिका भेजी थीं।

दवा में रासायनिक तत्व मिले

अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) के मुताबिक, इन कंपनियों ने हाल में अपनी दवाएं अमेरिका भेजी थीं। इसकी जांच में अधिकांश दवाओं के नमूने फेल हुए हैं। नमूने फेल होने के बाद इन कंपनियों को दवाएं वापस मंगवाने का कहा है।
यूएसएफडीए के अनुसार, दोनों कंपनियों के दवा बैच में कुछ रासायनिक तत्व मिले हुए हैं। जिनका मानव सेहत पर दुष्प्रभाव पड़ता है। जो कि अमेरिकी नियमों का उल्लंघन है। अमेरिकी बाजार में दवाएं पहुंचने से पहले यूएसएफडीए दवाइयों की जांच करता है। इस जांच रिपोर्ट के आधार पर दवाएं बाजार तक ले जाने की अनुमति मिलती है।

भारतीय दवा उद्योग मात्रा के हिसाब से दुनिया का तीसरा और मूल्य के हिसाब से 14वां बड़ा उद्योग है। भारत ने वित्त वर्ष 2021-22 में 1.75 लाख करोड़ रुपए की दवाएं निर्यात कीं थीं। जिसमें थोक दवाएं शामिल हैं। कुछ सालों से भारत निर्मित दवाओं की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं।

दवाएं मंगाईं वापस

सन फार्मा अटेंशन डेफिसिट हाइपरएक्टिविटी डिसऑर्डर के इलाज में उपयोग होने वाली मिथाइलफेनाडेट हाइड्रोक्लोराइड की 7,313 बोतलें, जबकि, एलेम्बिक फार्मा बुप्रेनोरफिन सबलिंगुअल दवाओं की 12,336 बोतलें वापस मंगवाई हैं।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

बीच चैंपियंस ट्रॉफी बटलर ने छोड़ी इंग्लैंड की कप्तानी

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जोस बटलर ने बीच...

चैंपियंस ट्रॉफी: इंद्र भगवान् की कृपा से पाकिस्तान को मिल गया एक अंक

आखिरकार इंद्र भगवान् की कृपा पाकिस्तान पर हो गयी,...

इब्राहिम जादरान ने जड़ा चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास का सबसे बड़ा शतक

अफगानिस्तान के बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी...

डॉलर के मुकाबले रुपया फिर 87 के पार

25 फरवरी को दोपहर के कारोबार में रुपया 55...