depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

सेना के लिए रक्षा मंत्रालय ने मेक इन इंडिया के तहत किया भारतीय कंपनियों से 27 हजार करोड़ का करार

फीचर्डसेना के लिए रक्षा मंत्रालय ने मेक इन इंडिया के तहत किया...

Date:

नई दिल्ली। रक्षा मंत्रालय ने आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत मेक इन इंडिया को मजबूती देने के लिए भारतीय कंपनियों से 27 हजार करोड़ रुपये का करार किया है। जिसके तहत सेना के लिए हथियारों, समुद्री पोत, मिसाइल व अन्य उपकरणों की खरीद होगी। सबसे अधिक 19600 करोड़ रुपये का रक्षा सौदा नौसेना के लिए 11 गश्ती पोतों, छह मिसाइल युक्त पोतों की खरीद के लिए किया है। थल सेना ने भारत डायनेमिक्स लिमिटेड के साथ 6000 करोड़ रुपये के आकाश एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम की दो रेजिमेंट की खरीद का सौदा किया। इसके अलावा रक्षा मंत्रालय ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड BEL को 13 लाइनेक्स U2 फायर कंट्रोल सिस्टम के लिए 1700 करोड़ रुपये का आदेश दिया है।

स्वदेशी है बीईएल का फायर कंट्रोल सिस्टम

रक्षा मंत्रालय ने बीईएल से नौसेना के लिए जो 13 लाइनेक्स U2 फायर कंट्रोल सिस्टम खरीद का सौदा किया है वह नौसेना की गन फायर कंट्रोल प्रणाली है जिसे स्वदेश में विकसित किया गया है। इसे समुद्र में सटीकता से निशाना लगाने और लक्ष्य निर्धारित करने में मदद मिलेगी। इसका उपयोग वायु, समुद्र और सतह तीनों लक्ष्यों के लिए किया जा सकेेगा।

गश्ती पोतों निर्माण का ठेका गोवा शिपयार्ड लिमिटेड सहित दो कंपनियों को

रक्षा मंत्रालय की ओर से जानकारी के मुताबिक 11 गश्ती पोतों के निर्माण का ठेका Goa Shipyard Limited और Garden Reach Shipbuilding & Engineers Kolkata को दिया गया है। यह सौदा 9,781 करोड़ रुपये में हुआ है। जिसमें 7 का निर्माण GSL जबकि 4 का जीआरएसी को करना है यह पूरी तरह स्वदेशी पोत होंगे। इनकी आपूर्ति 2026 के सितंबर महीने से शुरू हो जाएगी। BEL से खरीदी जाने वाली लाइनेक्स.यू2 फायर कंट्रोल प्रणाली को इन्हीं गश्ती पोतों पर लगाए जाएगा।

चीन सीमा पर रक्षा क्षमता बढ़ाएगा आकाश

आकाश मिसाइल प्रणाली को चीन से लगती line of actual control के ऊंचाई वाले इलाकों में तैनात किया जाएगा। इससे सेना की रक्षा क्षमता में बढ़ोतरी होगी। वर्तमान आकाश मिसाइल के मुकाबले इस उन्नत मिसाइल प्रणाली में स्वदेशी एक्टिव radio frequency seeker का उपयोग किया गया है जो इसे और सटीक बनाती है।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related