depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Mi लेकर आ रहा है 55 इंच मेक इन इंडिया QLED 4K स्मार्ट टीवी, 16 दिसंबर को होगी लॉन्चिंग

टेक्नोलॉजीMi लेकर आ रहा है 55 इंच मेक इन इंडिया QLED 4K...

Date:


Mi लेकर आ रहा है 55 इंच मेक इन इंडिया QLED 4K स्मार्ट टीवी, 16 दिसंबर को होगी लॉन्चिंग

Xiaomi की तरफ से भारत में एक नई स्मार्ट टीवी को लॉन्च किया जाएगा। यह एक मेक इन इंडिया QLED स्मार्ट टीवी होगी। इस अपकमिंग Mi QLED TV 4K स्मार्ट टीवी को 16 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि भारत में LG, Samsung और Sony जैसी कंपनियां मौजूदा वक्त में प्रीमियम QLED स्मार्ट टीवी पेश कर रही है। हालांकि इन स्मार्ट टीवी की प्राइसिंग काफी ज्यादा है। ऐसे में अगर Xiaomi की तरफ अफोर्डेबल प्राइस प्वाइंट में अपकमिंग QLED स्मार्ट टीवी को लॉन्च किया जाता है, तो इसका सीधा मुकाबला Samsung, Sony और LG कंपनियों से होगा। बता दें कि भारत में Xiomi के स्मार्ट टीवी की काफी डिमांड रहती है। Xiaomi के स्मार्ट टीवी को अफोर्डेबल, वैल्यू फॉर मनी के लिए जाना जाता है। Mi Smart TV भारत का टॉप सेलिंग स्मार्ट टीवी है। इसका इस साल दूसरी तिमाही में मार्केट शेयर करीब 22 फीसदी रहा। 

क्या होंगे फीचर्स 

  • Xiaomi के अपकमिंग QLED स्मार्ट टीवी में डॉल्बी विजन, HDR10+, डॉल्बी ऑडियो, एंड्रॉयड टीवी ओएस बेस्ड पैचवॉल UI, डुअल-बैंड Wi-Fi सपोर्ट और Mi क्विक वेक जैसे फीचर्स मिलेंगे। 
  • Mi QLED TV 4K में 100 प्रतिशत कलर वॉल्यूम ऑफर किया जाएगा। इसमें Quantum Dot स्क्रीन दी जाएगी जो कि डॉल्बी विजन, डॉल्बी ऑडियो, HDR10+ और 4K जैसे फीचर्स से लैस होगी। 
  • Mi QLED TV 4K में HDMI 2.1, eARC, ALLM और AV1 सपोर्ट मिलेगा। यह डिवाइस 1.9GHz Amlogic क्वाड कोर प्रोसेसर पर पेश होगा और इसमें Mali-G31 MP2 जीपीयू दिया जाएगा। 
  • Mi QLED TV 4K डिवाइस PatchWall OS पर काम करेगा। इस ऑपरेटिंग सिस्टम को खासतौर पर भारतीय ग्राहकों के लिए डिजाइन किया गया है। इसे करीब 23 कंटेंट पार्टनर जैसे Netflix, Prime Video, Hotstar का सपोर्ट मिलता है। साथ ही 16 भाषाओं और 30 यूनीक फीचर दिये गये हैं। 

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related