depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Snow Storm in USA: बर्फीले तूफान का कहर, पांच दिन से लाखों घरों में अंधेरा

इंटरनेशनलSnow Storm in USA: बर्फीले तूफान का कहर, पांच दिन से लाखों...

Date:

वाशिंगटन। अमेरिका के मिशिगन प्रांत में बर्फीले तूफान ने कहर मचाया हुआ है। जानकारी के मुताबिक, मिशिगन में बारिश और तेज हवाओं के साथ ये नया तूफान आया है। जिसने लोगों के लिए नई चुनौती खड़ी कर दी है। मिशिगन प्रांत में करीब 5 दिन से घरों में बिजली नहीं है। कर्मचारी बिजली बहाल करने की कोशिश में जुटे थे।


एक लाख से अधिक घरों में अंधेरा

प्रांत की सबसे बड़ी उपभोक्ता ऊर्जा और डीटीई ऊर्जा ने कहा कि दोपहर तक 130,000 से अधिक लोगों के पास बिजली नहीं है। उन्होंने बताया कि तूफान में काफी नुकसान हुआ है। वहीं, उपभोक्ताओं के प्रवक्ता जोश पेसियोरक ने ई-मेल के जरिए कहा कि मध्य/उत्तरी मिशिगन काउंटी में एक और बर्फीला तूफान आ रहा है। जिसमें बर्फ, जमने वाली बारिश और तेज हवा के झोंके हैं।


तूफान ने ली एक की जान

सिएरा नेवादा रेंज में बर्फीले तूफान को लेकर चेतावनी जारी की गई है। साथ ही कैलिफोर्निया और नेवादा में अधिक दौर की बारिश और बर्फबारी हुई है। वहीं, दक्षिणी मैदानों के कुछ हिस्सों में आए तूफान और अन्य शक्तिशाली हवाओं ने ओक्लाहोमा में कम से कम एक व्यक्ति की जान ले ली है।


तूफान के कारण परेशान

बता दें कि पिछले सप्ताह मिशिगन में आए तूफान ने बिजली व्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित किया। तूफान के कारण करीब 8 लाख की आबादी अंधेरे में है। प्रांत निवासी पिछले पांच दिनों से बिजली का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन मिशिगन में आए तूफान के कारण हजारों लोगों के यहां बिजली नहीं पहुच पाई है।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related