Piggy Bank: अगर बच्चों को सेविंग्स के साथ निवेश का मंत्र सिखाना चाहते हैं तो उन्हें पिगी बैंक की बजाय किसी ऐसी स्कीम में निवेश करना सिखाए जिसमें उन्हें मुनाफा मिले और बचत को लेकर बच्चों का उत्साह बढ़े। बच्चों को छोटी उम्र से बचत करने की आदत सिखानी चाहिए। अधिकतर परिजन अपने बच्चों के लिए घर पर Piggy Bank लाकर रखते हैं। Piggy Bank में बच्चे पैसे डालते हैं, वो सिर्फ एकत्र होते हैं। उन पर कोई ब्याज नहीं मिलता। ऐसे में बच्चों को सेविंग्स के साथ-साथ निवेश के मंत्र सिखाए और पिगी बैंक की बजाय किसी ऐसी स्कीम में निवेश करवाने की आदत डालें। जिसमें बच्चे अपनी पॉकेट मनी से रेग्युलर बचत करें और उस पर अच्छा ब्याज मिल सके।
Post Office Recurring Deposit इसके लिए बेहतरीन विकल्प साबित है। RD एक तरह से गुल्लक है। जिसमें हर महीने निश्चित धनराशि निवेश होती है। इसकी मैच्योरिटी पर ये रकम ब्याज के साथ बढ़कर वापस मिलती है। वैसे RD की सुविधा बैंकों में भी है। लेकिन पोस्ट ऑफिस आरडी में लगातार 5 साल निवेश करना होता है। पोस्ट ऑफिस आरडी में ब्याज अच्छा है। ऐसे में बच्चों को रकम बढ़कर मिलती है। इससे बच्चों को लंबे समय तक निवेश की अहमियत पता चलती है।
जानिए पोस्ट ऑफिस आरडी क्या
पोस्ट ऑफिस आरडी की अच्छी बात है कि इसे महज 100 रुपए महीने से शुरू कर सकते हैं। कम से कम जमा राशि की कोई सीमा नहीं है। मौजूदा समय में पोस्ट आफिस आरडी पर 6.7 प्रतिशत ब्याज मिल रहा है। ऐसे में अगर बच्चों से हर महीने 500 जमा करवाते हैं तो साल में उनके 6,000 रुपए जमा होंगे और 5 सालों में 30,000 रुपए जमा होंगे। 6.7 फीसदी के हिसाब से इस पर 5,681 रुपए ब्याज मिलेंगे और मैच्योरिटी पर 35,681 रुपए वापस मिलेंगे। जबकि यही रकम अगर पिगी बैंक में डालेंगे तो सिर्फ 30,000 रुपए निकलेगें। इसमें ब्याज का लाभ नहीं मिलता है।
बच्चों के लिए ऐसे खोलें अकाउंट
कोई भी व्यक्ति आरडी अकाउंट खोल सकता है। नाबालिग के नाम पर मां या पिता खाता खोल सकते हैं। इसके अलावा 10 साल से अधिक उम्र का नाबालिग अपने नाम पर खाता खुलवा सकता है। पोस्ट ऑफिस आरडी में सह खाता की सुविधा है। इसके अलावा आरडी खाता कितनी भी संख्या में खोले जा सकते हैं।
मैच्योरिटी से पहले बंद के नियम
जरूरत पड़ने पर खाता खुलवाने की तारीख से तीन साल बाद इसको बीच में बंद करा सकते हैं। लेकिन इस खाता को अगर मैच्योरिटी पीरियड से एक दिन पहले बंद कराते हैं तो पोस्ट ऑफिस बचत खाता के बराबर ब्याज दिया जाएगा। मौजूदा समय में पोस्ट ऑफिस बचत खाता पर 4 प्रतिशत ब्याज है।