Uttarkashi Silkyara Tunnel Collapse Rescue: सिलक्यारा सुरंग से अब कभी भी बाहर आ सकते हैं मजदूर। सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों तक पाइप पहुंच गया है। 17 दिन बाद सिलक्यारा सुरंग से खुशखबरी मिल रही है। रैट माइनर्स की टीम ने सिलक्यारा सुरंग में मैन्युअल ड्रिलिंग पूरी कर ली है। सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों तक पाइप पहुंच गया है। अब पाइप वेल्डिंग किया जा रहा है। जिससे मजदूरों को कोई हानि न पहुंचे। सिलक्यारा सुरंग के बाहर एंबुलेंस व डाक्टरों की टीम भी तैनात है। एक एंबुलेंस अंदर गई है। श्रमिकों को सिलक्यारा सुरंग से निकालते ही चिन्यालीसौड़ अस्पताल में ले जाया जाएगा।
सिलक्यारा सुरंग में मैन्युअल ड्रिलिंग पूरी
सिलक्यारा सुरंग में मैन्युअल ड्रिलिंग पूरी हो चुकी है। एनडीआरएफ की टीम सिलक्यारा सुरंग के मुहाने पर पहुंची है। टीम ने अब मजदूरों को त्वरित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए सिलक्यारा सुरंग में एंबुलेंस को भेजा है। यहां चार 108 एम्बुलेंस सिलक्यारा सुरंग के मुख्य द्वार पर पहुंची हैं। एसडीआरएफ के जवान सिलक्यारा सुरंग के अंदर श्रमिकों के मेडिकल चेकअप के लिए बेड लेकर जा रहे हैं। फोल्डिंग बेड के साथ तकिए और गद्दे पहुंचाए जा रहे हैं।
56 मीटर तक सिलक्यारा सुरंग की ड्रिलिंग
सिलक्यारा सुरंग रेस्क्यू ऑपरेशन के नोडल अधिकारी सचिव डॉ. नीरज खैरवाल व एनएचआईडीसीएल के एमडी महमूद अहमद ने बताया कि सिलक्यारा सुरंग मैन्युअल ड्रिलिंग करीब 56 मीटर तक की गई है। जल्द सिलक्यारा सुरंग में फंसे मजदूरों को बाहर निकाला जाएगा।
पांच बजे तक सिलक्यारा सुरंग बचाव अभियान पूरा होने की उम्मीद
माइक्रो टनलिंग विशेषज्ञ क्रिस कूपर ने कहा, सिलक्यारा सुरंग में अब दो से तीन मीटर ड्रिलिंग बची है। शाम पांच बजे तक कुछ परिणाम देखने की उम्मीद कर रहे हैं।
सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों की सलामती के लिए सुरंग के पास पूजा पाठ भी की जा रही है। बाबा बौखना के मंदिर के पास लोग हवन कर रहे हैं। अंतर्राष्ट्रीय टनलिंग विशेषज्ञ, अर्नोल्ड डिस्क भी पूजा में शामिल हुए।
पीएम मोदी ने सीएम से फोन पर लिया अपडेट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को फोन कर सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों के राहत एवं बचाव कार्य के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा सिलक्यारा सुरंग के अंदर फंसे श्रमिकों के साथ बाहर राहत बचाव कार्य में जुटे लोगों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए। बता दें दिवाली के दिन से उत्तरकाशी की निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिक बाहर निकले की उम्मीद लगाए हुए हैं। रेस्क्यू अभियान के 17वें दिन टीम को सफलता मिली है। सिलक्यारा सुरंग के अंदर ड्रिलिंग करने वाली ऑगर मशीन के ऑपरेटर शंभू मिश्रा ने बताया कि 1 बजकर 50 मिनट पर जब पाइप आर-पार हुआ तो अंदर फंसे मजदूर खुशी से झूम उठे। उन्होंने हाथ हिलाकर अपनी खुशी जताई।