depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

VodafoneIdea VI: रूला रहा VI नेटवर्क, कहीं VodafoneIdea का नेट ठप तो कहीं कॉल ड्रापिंग समस्या

न्यूज़VodafoneIdea VI: रूला रहा VI नेटवर्क, कहीं VodafoneIdea का नेट ठप तो...

Date:

VodafoneIdea VI: आजकल यूपी में VodafoneIdea (VI) के ग्राहकों को नेटवर्क की समस्या से परेशान होना पड़ रहा है। यूपी के कई जिलों में VI यानी VodafoneIdea के नेटवर्क यूजर्स को स्पीड और कॉल ड्रॉप समस्या की परेशानी आ रही है। यूपी के बुंदेलखंड जिले चित्रकूट के रहने वाले राजेश पांडे का कहना है कि उन्होंने VodafoneIdea (VI) की एक लुभावनी स्कीम के तहत छह महीने का प्लान लिया था।

इसके लिए उन्होंने अपना मोबाइल नंबर भी VI के लिए पोर्ट करवाया था। शुरूआती दिनों में VodafoneIdea (VI) का नेटवर्क बढ़िया चला। मोबाइल में इंटरनेट की स्पीड भी अच्छी मिली। लेकिन उसके बाद से लगातार परेशानी आ रही है। कभी नेट की स्पीड स्लो हो रही है तो कभी VodafoneIdea (VI) का नेटवर्क ही गायब हो जा रहा है।

VI के कस्टमरकेयर पर भी समाधान नहीं

कुछ इसी तरह की समस्या से हरिहर प्रसार, संजय पांडे, रामाधार और रेखा भी परेशान हैं। इन लोगों को आए दिन VodafoneIdea (VI) की नेटवर्क समस्या से परेशान होना पड़ रहा है। VodafoneIdea VI कस्टमर केयर पर भी इस बारे मे कई बार शिकायत दर्ज की जा चुकी है। उसके बाद भी वहां से कोई ठीक जवाब नहीं मिल रहा है। VodafoneIdea (VI) नेटवर्क गड़बड़ी की शिकायतों की लाइन लग गई है।

बता दें कि अगर मोबाइल या लैपटॉप पर काम करते समय नेटवर्क चला जाए, तो हर कोई परेशान होता है। बिना इंटरनेट आजकल कोई काम नहीं होता है। ऐसे में अगर कुछ देर के लिए भी नेटवर्क गायब हो, तो सभी काम रूक जाते हैं। इस बीच यूपी के कई शहरो में VodafoneIdea (VI) के नेटवर्क काफी दिनों से लोगों को रूला रहे हैं।


VodafoneIdea (VI) के उपयोगकर्ता कॉलिंग और इंटरनेट सेवाओं के नहीं चलने की शिकायत कर रहे हैं। VodafoneIdea वीआई के उपयोगकर्ताओं ने नेटवर्क के साथ ही कॉल ड्रॉप की शिकायत की है। सोशल मीडिया पर VodafoneIdea (VI) को लेकर कई यूजर्स ट्वीट कर रहे हैं। जिसमें कहा कि VodafoneIdea (VI) नेटवर्क बहुत ही खराब है। कुछ ने तो नेटवर्क नहीं आने की शिकायत दर्ज कराई है। एक यूजर ने लिखा, मेरा VodafoneIdea (VI) पिछले कई दिनों से काम नहीं कर रहा।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

पहले टी 20 में सूर्या सेना ने बांग्लादेश को रौंदा

दो टेस्ट मैचों में बांग्लादेश का सूपड़ा साफ़ करने...

हरियाणा चुनाव में JJP, AAP का रुझानों में भी सफाया

हरियाणा विधानसभा चुनाव के शुरुआती नतीजों में भाजपा और...

नए सेबी प्रमुख की होने लगी तलाश, माधबी बुच की विदाई पक्की

शेयर बाजार से जुडी एक बड़ी खबर सामने आ...