depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

बंदी ने जेल की रसोईघर में काम करने से किया मना तो जमकर हुई पिटाई

उत्तराखंडबंदी ने जेल की रसोईघर में काम करने से किया मना तो...

Date:

हल्द्वानी। जिला कारागार मेंं रसोईघर में काम करने से मना करने पर बहसबाजी के दौरान सिपाही और कैदियों ने बंदी को पीटकर अधमरा कर दिया। पेशी के दौरान बंदी की हालत देख कोर्ट ने सिपाही और कैदी को तलब कर लिया है। जेल अधीक्षक ने कोर्ट के आदेश पर शुरुआती जांच के बाद रिपोर्ट अदालत में पेश कर दी।

पानी भरने को लेकर हुआ विवाद मारपीट तक पहुंचा

कालाढूंगी थाने में पॉक्सो एक्ट मामले में हल्द्वानी उपकारागार में बंद आरोपी अमरीख सिंह आठ फरवरी को जेल में टंकी से पानी ले रहा था। इसी दौरान सजायफ्ता कैदी सितारगंज के पंडारी का रहने वाला तस्लीम वहां पहुंचा। दोनों में पहले पानी भरने को लेकर झगड़ा हुआ।

जेल प्रशासन विवाद को शांत कराते हुए दोनों की ड्यूटी सजा के तौर पर रसोईघर में लगा दी। अमरीख ने काम करने से मना किया तो वहां मौजूद सिपाही सज्जाद ने उसे डांट दिया। नाराज अमरीख ने सिपाही का कॉलर पकड़ा। इस पर सिपाही और अन्य कैदी व बंदियों ने अमरीख को बुरी तरह से पीटा।

मां ने दी कोर्ट को जानकारी

दो दिन बाद मिलाई पर मां ने बेटे अमरीख को घायल देखा तो उन्होंने कोर्ट को इसकी जानकारी दी। इस पर सिपाही सज्जाद, कैदी तस्लीम और बंदी अमरीख को कोर्ट में तलब किया गया। हल्द्वानी उपकारागार के डिप्टी जेलर आरपी सैनी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

महाकुम्भ में मौनी अमवस्या पर एक नहीं दो भगदड़ हुई थीं, 10 मौतें भी हुई

बुधवार को महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर पवित्र स्नान...

रोहित के बाद कोहली का भी रणजी में फ्लॉप प्रदर्शन

एक दशक बाद टीम इंडिया के सितारा खिलाडियों को...

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हो ही गया पाकिस्तान टीम का एलान, फखर-फहीम की वापसी

आख़िरकार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए...