तृणमूल कांग्रेस ने आज लोकसभा चुनाव के लिए राज्य की सभी सीटों यानि 42 पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. इसका मतलब ये हुआ कि ममता बनर्जी ने इंडिया गठबंधन से नाता पूरी तरह तोड़ लिया और उन बातों को गलत साबित किया जिसमें कहा जा रहा था कि TMC कांग्रेस पार्टी को पांच सीटें देने जा रही है।
TMC की इस सूची में ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी का भी नाम है, जो डायमण्ड हार्बर से उम्मीदवार बने हैं, एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा आसनसोल से और एक और पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आज़ाद वर्दवान दुर्गापुर से उम्मीदवार बने हैं. महुआ मोइत्रा को कृष्णानगर से टिकट मिला है, मोइत्रा ने पैसा लेकर सवाल पूछने के मामले में अपनी सदस्यता गँवा दी थी. युसूफ पठान को ममता बनर्जी ने बरहामपुर से मैदान में उतारा है जहाँ उनका मुकाबला ममता के धुर विरोधी कांग्रेस पार्टी के अधीर रंजन चौधरी से होगा।
बशीरहाट से मौजूदा सांसद एक्टर नुसरत जहाँ का टिकट काटकर हाजी नुरुल इस्लाम को मैदान में उतारा गया है. TMC द्वारा सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारने से इंडिया गठबंधन विशेषकर कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कल भी कहा था कि तृणमूल कांग्रेस से बात चल रही है, कांग्रेस पार्टी के महासचिव जयराम रमेश ने भी कहा था कि कुछ छोटी मोती समस्याएं हैं जो हल हो जाएँगी। हालाँकि अधीर रंजन चौधरी ममता के खिलाफ लगातार बोलते रहे हैं, शायद यही वजह है कि कांग्रेस और TMC की बात नहीं बन पायी।