उत्तर भारत में पिछले दो दिनों से सर्दी का सितम जारी है और अब ये लोगों को ठिठुरने पर मज़बूर कर रहा है, पारा 4-5 डिग्री तक पहुँच गया है, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब इन सभी राज्यों में सर्दी की सिहरन के साथ ही घने कोहरे की चादर भी छाई हुई है जो सड़क हादसों की बजह बन रही है, अभी दो दिन पहले ही यूपी की राजधानी में घने कोहरे की वजह से एक मोड़ नहीं दिखा और एक कार नाले में जा गिरी और चार दोस्तों की मौत हो गयी.
और कहर बरपाएगा कोहरा
मौसम विभाग की माने तो अभी इस स्थिति से छुटकारा नहीं मिलने वाला है, सर्दी अभी और सताएगी और कोहरा अभी और कहर बरपाएगा। IMD ने पंजाब, दिल्ली और हरियाणा और उत्तर प्रदेश के लिए बेहद घने कोहरे का रेड अलर्ट जारी किया है. मंगलवार को देश में न्यूनतम तापमान देहरादून, धर्मशाला और नैनीताल में दर्ज किया गया. मंगलवार को दिल्ली के सफदरजंग वेधशाला पर न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. स्काईमेट के अनुसार पिछले दो दिनों से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से पहाड़ों पर हुई बर्फबारी मैदानी इलाकों ठिठुरन की वजह बनी है.
नए साल में और बढ़ेगी ठिठुरन
मौसम विभाग के अनुसार साल के 30 और 31 दिसंबर ठण्ड से थोड़ी राहत मिल सकती है लेकिन नया साल की शुरुआत एक बार जबरदस्त शीतलहर से होगी . दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के मैदानी इलाकों में ठंडी हवाओं ने इस समय हड्डियां कंपा रखी हैं और शीतलहर का ये सिलसिला 28 दिसंबर तक जारी रहने वाला है. फिरलहाल देश के इन राज्यों में अलाव का मौसम चल रहा है, सड़कों पर सोने वाले मज़दूर इन अलावों के सहारे ही सर्दी से मुकाबला करते हुए जगह जगह आपको दिख जायेंगे जो एक पतले से कम्बल में जिसे शायद किसी NGO ने दिया होगा अपने शरीर को लपेटे उन अलावों की गर्मी में रात बिताते हुए नज़र आयेंगे। दरअसल सर्द लहर इन लोगों के लिए मुसीबत का एक पहाड़ होती है, गर्मी के थपेड़े तो यह लोगो किसी तरह सह लेते हैं लेकिन सर्दी के थपेड़े सहना बहुत मुश्किल होता है.