depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Ghar Wapsi: गौ मांस खाने वालों की घर वापसी के दरवाज़े बंद नहीं कर सकते, होसबोले

नेशनलGhar Wapsi: गौ मांस खाने वालों की घर वापसी के दरवाज़े बंद...

Date:

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने जयपुर में गौ मांस खाने वालों की भी घर वापसी की बात कही. होसबोले ने कहा भारत में रहने वाले सभी हिन्दू हैं, क्योंकि उनके पूर्वज हिन्दू थे , उनकी पूजा पद्धति अलग हो सकती है लेकिन डीएनए सभी का एक है. उन्होंने कहा कि भले ही किसी ने गौ मांस ही क्यों ना खाया हो लेकिन इसकी वजह से उसकी घर वापसी का दरवाजा बंद नहीं कर सकते हैं, आज भी उनकी घर वापसी हो सकती है.

संघ दक्षिणपंथी या वामपंथी नहीं

जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में बुधवार को बोले हुए सरकार्यवाह ने कहा कि इस देश को बनाने वाले भी हिन्दू हैं. उन्होंने कहा कि संघ न तो दक्षिणपंथी है और न ही वामपंथी है बल्कि वह राष्ट्रवादी है. उन्होंने कहा कि भारत में 600 से अधिक जनजातियां हैं. भारत विरोधी ताकतों ने उन्हें उकसाने का काम किया था इसीलिए वो कहती थीं कि हम अलग हैं लेकिन गोलवलकर जी ने उन्हें कहा कि वह हिंदू है और उनके लिए दरवाजा बंद नहीं है.

आरएसएस ने हर दर्द को सहा

उन्होंने कहा कि हिन्दू कौन हैं की व्याख्या में डॉ. हेडगेवार नहीं पड़े , जिनके पूर्वज हिन्दू हैं वे हिन्दू हैं. वह कार्यक्रम में आगे बोले कि संघ राष्ट्रवादी है वो न तो दक्षिणपंथी है और न ही वामपंथी। आरएसएस भारत के सभी मतों और संप्रदायों को एक मानता है. होसबोले ने कहा कि आरएसएस ने हर दर्द को सहा. उन्होंने कहा पीड़ा का आनंद लेना और आज राष्ट्र जीवन के केंद्र बिंदु पर आरएसएस है. होसबोले ने कहा कि व्यक्ति निर्माण और समाज निर्माण के काम संघ करता रहा है और आगे भी करता रहेगा। संघ समाज के लोगो को जोड़कर समाज की उन्नति के लिए काम करेगा.

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

दिल्ली वि0 स0 चुनाव: कांग्रेस ने युवाओं से किया 8,500 रुपये की वित्तीय सहायता का वादा

दिल्ली विधानसभा चुनाव में राजनीतिक पार्टियों की तरफ से...

कोहरे की चादर में लिपटा दिल्ली-एनसीआर, रेंग रही हैं गाड़ियां, रद्द हो रही उड़ाने

दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के कई हिस्सों में आज...

अधूरे स्टेडियम, कैसे होगी चैंपियंस ट्रॉफी?

तौक़ीर सिद्दीक़ीआईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू हो...

बंगलुरु को पछाड़ कोलकाता बना सबसे भीड़भाड़ वाला शहर

डच लोकेशन टेक्नोलॉजी विशेषज्ञ टॉमटॉम द्वारा जारी ट्रैफिक इंडेक्स...