टेक डेस्क। टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के Xbox 360 यूजर्स के लिए एक बुरी खबर है, जल्द ही आप माइक्रोसॉफ्ट Xbox 360 मार्केटप्लेस से कुछ गेम्स की खरीदारी नहीं कर सकेंगे। पॉपुलर गेम्स जैसे कि Left 4 Dead और Left 4 Dead 2, Spelunky, Jet Set Radio के अलावा The Orange Box 7 फरवरी से Xbox 360 स्टोर से गायब हो जाएंगे।
माइक्रोसॉफ्ट Xbox One और Xbox 360 में मौजूद Xbox Games Store प्लेटफॉर्म पर वीडियो गेम्स को डाउनलोड या खरीदने की करने सुविधा देता है। ऐसे में गेम लवर्स के लिए ये एक बहुत बुरी खबर है।
ये जानकारी Xbox वेबसाइट के सपोर्ट पेज से सामने आई है। लेकिन, 7 फरवरी के बाद भी कुछ यूजर्स के लिए यह सुविधा प्लेटफॉर्म पर होगी, साथ ही जिन्होंने ये गेम की खरीदारी या इसे डाउनलोड कर चुके है , वे गेम का इस्तेमाल कर पाएंगे। इसके अलावा, Xbox One और Xbox Series के यूजर्स के लिए गेम की सुविधा रहेगी।
बता दे, Xbox 360 से डिलीट होने वाले गेम्स अलग- अलग रीजन में अलग- अलग होंगे।