Site icon Buziness Bytes Hindi

Ghar Wapsi: गौ मांस खाने वालों की घर वापसी के दरवाज़े बंद नहीं कर सकते, होसबोले

hosabole

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने जयपुर में गौ मांस खाने वालों की भी घर वापसी की बात कही. होसबोले ने कहा भारत में रहने वाले सभी हिन्दू हैं, क्योंकि उनके पूर्वज हिन्दू थे , उनकी पूजा पद्धति अलग हो सकती है लेकिन डीएनए सभी का एक है. उन्होंने कहा कि भले ही किसी ने गौ मांस ही क्यों ना खाया हो लेकिन इसकी वजह से उसकी घर वापसी का दरवाजा बंद नहीं कर सकते हैं, आज भी उनकी घर वापसी हो सकती है.

संघ दक्षिणपंथी या वामपंथी नहीं

जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में बुधवार को बोले हुए सरकार्यवाह ने कहा कि इस देश को बनाने वाले भी हिन्दू हैं. उन्होंने कहा कि संघ न तो दक्षिणपंथी है और न ही वामपंथी है बल्कि वह राष्ट्रवादी है. उन्होंने कहा कि भारत में 600 से अधिक जनजातियां हैं. भारत विरोधी ताकतों ने उन्हें उकसाने का काम किया था इसीलिए वो कहती थीं कि हम अलग हैं लेकिन गोलवलकर जी ने उन्हें कहा कि वह हिंदू है और उनके लिए दरवाजा बंद नहीं है.

आरएसएस ने हर दर्द को सहा

उन्होंने कहा कि हिन्दू कौन हैं की व्याख्या में डॉ. हेडगेवार नहीं पड़े , जिनके पूर्वज हिन्दू हैं वे हिन्दू हैं. वह कार्यक्रम में आगे बोले कि संघ राष्ट्रवादी है वो न तो दक्षिणपंथी है और न ही वामपंथी। आरएसएस भारत के सभी मतों और संप्रदायों को एक मानता है. होसबोले ने कहा कि आरएसएस ने हर दर्द को सहा. उन्होंने कहा पीड़ा का आनंद लेना और आज राष्ट्र जीवन के केंद्र बिंदु पर आरएसएस है. होसबोले ने कहा कि व्यक्ति निर्माण और समाज निर्माण के काम संघ करता रहा है और आगे भी करता रहेगा। संघ समाज के लोगो को जोड़कर समाज की उन्नति के लिए काम करेगा.

Exit mobile version