Nawaz Modi News: 11,600 करोड़ रुपए की नेटवर्थ रखने वाले अरबपति उद्योगपति और रेमंड के चेयरमैन गौतम सिंघानिया की पत्नी नवाज मोदी ने तलाक के साथ एक शर्त सामने रख दी है। उन्होंने family settlement के तहत गौतम सिंघानिया से कुल नेटवर्थ का 75 प्रतिशत हिस्सा यानी 8745 करोड़ रुपए की डिमांड की है। बता दें कि Diwali के एक दिन बाद से Singhania couple के अलग होने की खबरें आने लगी थीं। 32 साल के रिश्ते को खत्म होने की जानकारी खुद गौतम सिंघानिया ने सोशल मीडिया पर दी थी।
क्यों 75 फीसदी हिस्सा?
गौतम सिंघानिया की पत्नी नवाज मोदी ने 75 percent net worth यानी 8745 करोड़ रुपए की मांग, बेटी निहारिका और निशा के साथ-साथ खुद के लिए की। इस लिहाज से फैमिली सेटलमेंट के तहत सभी को बराबर का हिस्सा मिलेगा। रिपोर्ट्स की माने तो Gautam Singhania अपनी 11,600 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी में से 75 प्रतिशत देने के लिए तैयार हो सकते हैं। लेकिन ये आसानी से मामला सुलझने वाला नहीं दिखाई दे रहा है।
माना जा रहा है कि उन्होंने फंड के Transfer करने के लिए एक Family trust बनाने की सलाह दी। गौतम सिंघानिया इस trust को परिवार की सारी संपत्ति और एसेट का मालिकाना हक देंगे। वही इस ट्रस्ट के इकलौते ट्रस्टी होंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह भी बताया गया है कि सिंघानिया चाहते हैं कि उनकी मौत के बाद उनके परिवार के सदस्यों को इसका वसीयतनामा बनाने का हक मिले। लेकिन, नवाज मोदी को ये मंजूर नहीं है।
13 नवंबर को अलग होने का ऐलान
बता दें कि 58 साल के रेमंड के मालिक सिंघानिया की शादी 1999 में Solicitor Nadar Modi की बेटी नवाज मोदी से हुई थी। दिवाली के एक दिन बाद 13 नवंबर को उन्होंने तलाक की जानकारी देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया था और बताया कि वे और उनकी पत्नी ने अब अलग-अलग रास्ते पर चलने का फैसला कर लिया है।
उन्होंने अपनी दोनों बेटियों का जिक्र करते हुए लिखा था कि भले रास्ते अलग हो गए हों लेकिन वे उनकी देखभाल करते रहेंगे। उन्होंने लिखा कि ‘निहारिका और निशा के लिए जो अच्छा होगा, वो हम दोनों करेंगे।’
क्या हुआ दिवाली को, जो तलाक का मुद्दा आया सामने?
सिंघानिया और नवाज मोदी के तलाक का ऐलान उस वीडियो के सामने आने के कुछ घंटों बाद हुआ। जिसमें नवाज यह दावा करते नजर आ रही हैं कि उन्हें 12 नवंबर को पति की Diwali Party में जाने से रोक दिया गया था। उन्होंने कहा कि ‘मैं उनसे अलग हो रहा हूं, जबकि हम वही करते रहेंगे जो हमारे लिए सबसे अच्छा है।’
कौन हैं नवाज मोदी?
53 वर्षीय नवाज मोदी एक्सपर्ट फिटनेस ट्रेनर हैं। जो साउथ मुंबई में जिम चलाती हैं। उनके पिता, नादर मोदी, एक वकील हैं। कानून की पढ़ाई करने के बावजूद नवाज मोदी फिटनेस और जीवनशैली से ज्यादा इंसपायर्ड थीं। आठ साल तक प्रेम संबंध में रहने के बाद 1999 में शादी के बंधन में बंधे सिंघानियां और नवाज मोदी को फास्ट कारों का शौक है। ये दोनों दो लड़कियों निहारिका और निशा के माता-पिता हैं। फिटनेस ट्रेनर नवाज के Instagram पर 2 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं। वह अक्सर social media platform पर लाइफस्टाइल और न्यूट्रिशन से संबंधित वीडियो शेयर करती हैं। जैसा कि उनके इंस्टाग्राम बायो से पता चला है, नवाज पत्रिकाओं और अखबारों में कॉलमनिस्ट हैं।
पब्लिशिंग हाउस पेंगुइन वेबसाइट पर नमाज की लेखक प्रोफाइल
नवाज ने हाल ही में ‘पॉज, रिवाइंड: नेचुरल एंटी-एजिंग टेक्निक्स’ (Pause, Rewind: Natural Anti-Ageing Techniques) नाम से किताब लिखी है। नवाज की किताब उम्र बढ़ने में फिटनेस, न्यूट्रीशन और अच्छे मंटल हेल्थ के बारे में है।
पब्लिशिंग हाउस पेंगुइन वेबसाइट पर नमाज की लेखक प्रोफाइल में लिखा है, ‘नवाज ने 1992 में fitness center body art की स्थापना की है। fitness center मॉडल, नेताओं, उद्योगपतियों, अभिनेताओं और मंच हस्तियों को आकर्षित करता हैं। जिनमें अमृता फड़नवीस, अतुल और गायत्री रुइया, संजय नारंग, Harsh Bhogle, लिसा रे, डॉ. स्वाति पीरामल और Punam Soni जैसी दिग्गज हस्तियां शामिल हैं।