UP Fire News: यूपी की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज स्थित नवल किशोर रोड पर सत्या बिजनेस पार्क स्थित केनरा बैंक बिल्डिंग की पहली मंजिल पर सोमवार शाम भीषण आग लग गई। आग में फाइनेंस और रियल एस्टेट कंपनी का दफ्तर जलकर राख हो गया। आग जब तक बैंक तक पहुंचती तब तक फायर ब्रिगेड ने इस पर पूरी तरह से काबू पा लिया।
आग लगने से बिल्डिंग में 30 कर्मचारी भीतर फंस गए
आग लगने के दौरान बिल्डिंग में अन्य दफ्तरों में काम करने वाले करीब 30 कर्मचारी भीतर फंस गए। आग लगने पर चीख पुकार मच गई। आग में फंसे लोग खिड़की के शीशे तोड़कर बाहर छज्जे पर आ गए जिनको स्थानीय लोगों ने सीढि़यां लगाकर नीचे उतारा। इस दौरान कई लोग मामूली रूप से घायल हो गए। दमकलकर्मी ने करीब एक घंटे में किसी तरह से भीषण आग पर काबू पाया।
आग ने हाउसिंग लोन और रुद्रा प्रॉपर्टी दफ्तर को चपेट में लिया
बताया जाता है कि बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर केनरा बैंक का दफ्तर है। आग बैंक तक नहीं पहुंच सकी और उस पर काबू पा लिया गया। बिल्डिंग की पहली मंजिल पर पूनावाला हाउसिंग लोन कंपनी व रुद्रा प्रॉपर्टी का आफिस है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शाम करीब छह बजे हाउसिंग लोन के दफ्तर में भीषण आग लग गई। जब तक हाउसिंग लोन दफ्तर में मौजूद कर्मचारी कुछ समझ पाते तब तक आग पूरी तरह से फैल गई। आग ने हाउसिंग लोन के दफ्तर से सटे रुद्रा प्रॉपर्टी का दफ्तर को अपनी चपेट में ले लिया।
आग लगने से दफ्तरों के भीतर भगदड़
आग लगने से दफ्तरों के भीतर भगदड़ मच गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस व दमकल को आग लगने सूचना दी। इस दौरान आफिस में लगी आग में फंसे लोग खिड़की के शीशे तोड़-तोड़कर बाहर छज्जे पर आने लगे। समय रहते सभी लोग बाहर आ गए। कर्मचारी उससे सटी दूसरी बिल्डिंग के छज्जे पर पहुंचे और मदद के लिए चींख पुकार मचाने लगे। जहां नीचे मौजूद सैकड़ों लोगों ने सीढि़यां लगाकर आग में फंसे लोगों को नीचे उतार लिया। सीएफओ मंगेश कुमार ने बताया कि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। पांच गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई है। बाकी जांच की जा रही है।
शॉर्ट सर्किट से लगी आग, जारी होगा नोटिस
सीएफओ ने बताया कि शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई है। आग से केनरा बैंक को किसी तरह की क्षति नहीं पहुंची है। आग के कारणों की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि बिल्डिंग से बाहर निकलने का कोई दूसरा रास्ता नहीं है। बिल्डिंग मालिक को नोटिस जारी किया जाएगा। एनओसी है या नहीं इसकी जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।