FD interest rate: RBI के रिपो रेट में वृद्धि के साथ अधिकांश बैंकों ने FD पर ब्याज दरों में इजाफा किया था। लेकिन इसके बावजूद पिछले दो महीने में एफडी पर मिलने वाली ब्याज दरें सुस्त है। एफडी की ब्याज दरों को बैंकों ने घटाना शुरू कर दिया है। जिन बैंकों ने एफडी ब्याज दर घटाने का फैसला किया है उन बैंकों में एक्सिस बैंक और पंजाब नेशनल बैंक PNB शामिल हैं। जानिए इन बैंकों ने कितनी घटाई एफडी ब्याजदर?
एक्सिस बैंक
प्राइवेट सेक्टर के एक्सिस बैंक ने एकल अवधि वाली एफडी पर ब्याज दरों को 0.20 फीसद या 20 बेसिस पॉइंट घटाया है। इस कटौती के बाद अब 7 दिन से 10 साल की अवधि वाली एफडी पर ब्याज दर 3.5 से 7.10 फीसद मिलेगा।
वहीं, एक साल 5 दिन से लेकर 13 महीने से कम समय की मेच्योर होने वाली एफडी जमा पर अब 6.80 फीसद की दर से ब्याज मिलेगा। जो पहले 7.10 फीसद था। इसमें 20 बेसिस पॉइंट्स की कमी की गई है। इसके अलावा 13 महीने से दो साल से कम अवधि वाली एफडी पर 7.10 फीसद ब्याज दिया जाएगा। जो पहले 7.15 फीसदी थी।
पंजाब नेशनल बैंक ने भी घटाई ब्याज दर
पीएनबी की वेबसाइट के मुताबिक, पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने 2 करोड़ रुपए से कम की धनराशि वाली एफडी पर मिलने वाली ब्याज दर में कमी की है। नई दरें 1 जून, 2023 से लागू होगी। संशोधित ब्याजदरों के मुताबिक पीएननी बैंक ने 1 साल में मेच्योर होने वाली एफडी पर नियमित नागरिकों के लिए ब्याज दरों में 0.05 बेसिस पॉइंट की कटौती की है। इसे 6.80 फीसदी से घटाकर 6.75 फीसदी कर दिया गया है।
FD दरों में वृद्धि के दौर का अंत है?
फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की बढ़ती दरों का दौर अब खत्म होने की कगार पर है। 2000 रुपए के नोटों को चलन से हटाना इसमें बड़ी भूमिका निभा सकता है। बैंकों ने 2000 रुपए के नोट जमा करने शुरू कर दिया है। जिससे बैंक में जमा राशि यानी डिपॉजिट बेस को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। व्यापक आर्थिक संकेतकों के मुताबिक, अब एफडी पर ब्याज दरें अपने हाईलेवल पर हैं।