Foreign exchange reserves: देश का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार घट रहा है। 26 मई को भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 4.34 अरब डॉलर घट गया और यह 589.14 अरब डॉलर रह गया है। यह जानकारी भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आज शुक्रवार को दी है। इसके पहले सप्ताह में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 6.05 अरब डॉलर कम हुआ था। इसके बाद यह 593.48 अरब डॉलर पहुंच गया था। अक्टूबर 2021 में, भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब डॉलर के उच्च रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था। उसके बाद से विदेशी मुद्रा भंडार लगातार घटते स्तर की ओर जा रहा है। वैश्विक घटनाओं के कारण बने दबावों के बीच देश के विदेशी मुद्रा भंडार में हर सप्ताह गिरावट देखी जा रही है। इसके अलावा केंद्रीय बैंक के रुपए के बचाव के लिए मुद्रा भंडार के उपयोग से गिरावट आई है। RBI के जारी किए गए साप्ताहिक आंकड़ों के मुताबिक, 26 मई को खत्म हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 4.01 अरब डॉलर घटकर 520.93 अरब डॉलर रह गया है। देश के विदेशी मुद्रा भंडार में आई कमी का कारण डॉलर में की जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियों में पाउंड, यूरो और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं में लगातार आ रहे घटते और बढ़ते प्रभावों को भी शामिल किया जाता है। RBI ने कहा कि देश का सोने का भंडार का मूल्य सप्ताह में 22.5 करोड़ डॉलर से घटकर 44.90 अरब डॉलर रह गया है। आंकड़ों के मुताबिक, विशेष आहरण अधिकार (SDR) 8.4 करोड़ डॉलर घटकर 18.19 अरब डॉलर पर है। समीक्षाधीन सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) में रखा भारत का मुद्रा भंडार 1.7 करोड़ डॉलर घटकर 5.11 अरब डॉलर रह गया है। RBI भारत के विदेशी मुद्रा भंडार घटने की समीक्षा कर रहा है। वहीं इसके उलट बैंकों ने भी एफडी की ब्याजदरों में कटौती करनी शुरू कर दी है। बैंकों द्वारा एफडी की ब्याजदरों में कटौती कहीं ना कहीं 2000 रुपए की नोटबंदी को माना जा रहा है।
Foreign exchange reserves: देश का विदेशी मुद्रा भंडार 4.34 अरब डॉलर घटकर 589.14 अरब डॉलर पर आया
Date: