2000 Rupees Note RBI ने 2000 रुपए के नोट वापस लेने का फैसला किया है। लोग बैंकों में 2000 रुपए के नोट जमा करवा रहे हैं। लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं कि क्या 1000 रुपए के नोट बाजार में वापस होंगे।
2000 रुपये के नोट 30 सितंबर तक बैंक में जमा करवा सकते हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने गत 19 मई 2023 को बाजार से 2000 रुपए के नोट वापस लेने का एलान किया था। आरबीआई ने ये फैसला क्लीन नोट पॉलिसी के तहत लिया गया बताया था।
सूत्रों की माने तो 2000 रुपए के नोट पूरी तरह से वापस होने के बाद आरबीआई 1000 रुपए के नोट को वापस चलन में लाने का प्लान बना रही है। माना जा रहा है कि दिसंबर 2023 तक आरबीआई 1000 रुपए का नोट बाजार में लाएगी। हालांकि इस समय बाजार में दूसरे नोट पर्याप्त संख्या में मौजूद हैं। 30 सितंबर तक 2000 रुपए के नोट भी बाजार में लीगल टेंडर रहेंगे। 2000 रुपए के नोट को वैध रुप से कहीं भी उपयोग में लाया जा सकता है।
बैंक सूत्रों की माने तो 30 सितंबर के बाद एक बार फिर से 2000 रुपए के नोट जमा करने की तारीख बढ़ाई जा सकती है। जब 2000 रुपए के नोट पूरी तरह से वापस हो जाएंगे तो उसके बाद आरबीआई 1000 रुपए के नोट बाजार में लाएगी। हालांकि इस पर आरबीआई के गवर्नर ने भी कोइ ठोस जवाब नहीं दिया है। लेकिन बैंक सूत्रों की माने तो 2000 के बाद 1000 का नया नोट बाजार में जरूर आएगा। बैंक सूत्रों का कहना है कि 2016 में नोटबंदी के दौरान 1000 रुपए का नोट चलन से बाहर होने पर आरबीआई ने 2000 रुपए का नोट जारी किया था। अब आरबीआई 2000 रुपए का नोट बाजार में बंद करने के बाद फिर से 1000 रुपए का नया नोट जारी करने की तैयारी में है।
2000 Rupees Note: RBI लाएगी 1000 का नोट, ये हैं केंद्रीय बैंक का प्लान
Date: