depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Share Market, Sensex Opening: मजबूती के साथ खुले बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल

बिज़नेसShare Market, Sensex Opening: मजबूती के साथ खुले बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी...

Date:

Share Market,Sensex Opening: ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत देखने को मिले हैं। आज गिफ्ट निफ्टी की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है। बाजार ने तेजी के साथ शुरुआत की है। सेंसेक्स 125.35 अंक या 0.19 प्रतिशत की बढ़त के साथ 66,244.04 पर और निफ्टी 28.40 अंक या 0.14 प्रतिशत की तेजी के साथ 19,744.90 पर दिख रहा है। आज 1,502 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। 489 शेयरों में गिरावट पर कारोबार हो रहा है। आज 75 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

प्री-ओपनिंग में मजबूत पर कारोबार

प्री-ओपनिंग में बाजार में मजबूती आई है। सेंसेक्स 506.64 अंक, 0.77 प्रतिशत की बढ़त के साथ 66,625.33 अंकों के स्तर पर दिख रहा है। जबकि निफ्टी 94.45 अंकों की तेजी 0.48 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19800 अंकों के ऊपर दिख रहा है।

आज ऐसा रहेगा आज का बाजार

तेल की कीमतों में बढ़ोतरी और मंथली डेरिवेटिव (एफएंडओ) एक्सपायरी के बीच गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। ग्लोबल बाजार में मिले-जुले संकेत देखने को मिले हैं। आज सुबह, गिफ्ट निफ्टी की शुरुआत हालांकि आज गिरावट के साथ हुई है। खबर लिखे जाते समय, इसमें हल्की बढ़त देखने को मिली है। यह 19,698 अंकों के स्तर पर कारोबार करता दिख रहा है। एशियाई बाजारों आज मिलाजुला कारोबार कर रहा है। हांगकांग का हैंग सेंग 0.57 फीसद फिसल गया है। जापान का निक्केई 0.8 फीसद गिर गया। जबकि ऑस्ट्रेलिया का ASX200 0.3 फीसद चढ़ गया है। बता दें साउथ कोरियाई बाजार आज बंद है।

रातोंरात, बेंचमार्क 10-वर्षीय अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड 4.6 प्रतिशत पर पहुंच गई। जो 2007 के बाद से उच्चतम स्तर पर है। ब्रेंट क्रूड 3 फीसद से अधिक बढ़कर 97 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.2 फीसद नीचे गिरा है। एसएंडपी 500 0.02 फीसद बढ़ा है। जबकि नैस्डैक कंपोजिट 0.22 प्रतिशत बढ़ा है।

कल ऐसा रही बाजार की चाल?

शेयर बाजार में बुधवार को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स(Sensex Today)शुरुआती गिरावट से उबरने के बाद 66 हजार के पार बंद हुआ था। 30 शेयरों का बीएसई सेंसेक्स(BSE Sensex)में शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई। कारोबार के आखिरी एक घंटे में खरीदारी से बाजार को समर्थन मिला। सेंसेक्स 173.22 अंक या 0.26 फीसद चढ़कर 66,118.69 अंकों पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज निफ़्टी 50 (Nifty 50) भी पॉजिटिव रुख के साथ बंद हुआ। निफ़्टी गिरावट के साथ 19,637.05 अंकों पर खुला और ट्रेडिंग के दौरान 19,554 अंक के निचले स्तर तक गया था। यह अंत में 51.75 अंकों या 0.26 फीसद चढ़कर 19,716.45 पर बंद हुआ था।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related