Stock Market Today Closing: आज बुधवार को शेयर बाजार दिन में कई बार उतार—चढ़ाव के दौर से गुजरा। इस दौरान विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 693.47 करोड़ रुपए की इक्विटी बेची। शेयर बाजार में बुधवार को तेजी दर्ज की गई। बेहद उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स(Sensex Today) शुरूआती गिरावट के बाद 66,000 के पार बंद हुआ। इससे पिछले दो कारोबारी सत्रों में बाजार में गिरावट दिखाई दी थी।
यूरोपीय बाजारों में तेजी के बीच सेंसेक्स में बड़ी हिस्सेदारी वाली रिलायंस
एशियाई और यूरोपीय बाजारों में तेजी के बीच सेंसेक्स में बड़ी हिस्सेदारी वाली रिलायंस (Reliance), एलएंडटी और आईटीसी (ITC) जैसी कंपनियों के शेयरों में आई तेजी से बाजार को समर्थन मिला। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) में शुरुआती कारोबार में गिरावट आई। कारोबार के आखिरी एक घंटे में खरीदारी से शेयर बाजार को समर्थन मिला। इसके बाद सेंसेक्स 173.22 अंक या 0.26 प्रतिशत चढ़कर 66,118.69 अंकों पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 65,549.96 अंकों तक लुढ़का था।
ऐसे ही आज बुधवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी 50 (Nifty 50) पॉजिटिव रुख के साथ बंद हुआ। निफ़्टी गिरावट के साथ 19,637.05 अंकों पर खुला और ट्रेडिंग के दौरान 19,554 अंकों के निचले स्तर तक गया। बाजार बंद के दौरान यह 51.75 अंक या 0.26 प्रतिशत चढ़कर 19,716.45 अंकों पर बंद हुआ।
आज टॉप गेनर्स
सेंसेक्स कंपनियों में एलएंडटी शेयर (L&T Share Today) में सबसे अधिक 1.71 प्रतिशत की तेजी देखी गई। इसी के साथ सनफार्मा, आईटीसी, रिलायंस, मारुती, विप्रो, एक्सिस बैंक, इन्फोसिस सहित 21 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर बंद हुए हैं।
आज के टॉप लूजर्स
वहीं दूसरी ओर, टाइटन के शेयर सबसे अधिक 1.24 प्रतिशत फिसले। इसी के साथ एचडीएफ़सी बैंक, एसबीआई, टाटा स्टील और आईसीआईसीआई बैंक सहित 9 कंपनियों के शेयर गिरावट में बंद हुए।
ग्लोबल मार्किट की स्थिति
एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग हरे निशान में बंद हुए हैं। यूरोप के अधिकतर बाज़ार पॉजिटिव रुख के साथ कारोबार कर रहे थे। मंगलवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए।