depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Cement Price: मकान बनाने वालों को झटका, लगातार दूसरे महीने बढ़ेगे सीमेंट के दाम !

बिज़नेसCement Price: मकान बनाने वालों को झटका, लगातार दूसरे महीने बढ़ेगे सीमेंट...

Date:

Cement Price October 2023: सितंबर 2023 की शुरुआत में सीमेंट कंपनियों ने कीमत में 10-35 रुपए प्रति बोरी तक का बढ़ोत्तरी की थी उस समय सीमेंट के दाम में बढ़ोत्तरी देश के सभी ह‍िस्‍सों में की गई थी। अगर मकान बना रहे हैं या हाल-फिलहाल में बनाने की प्‍लान‍िंग कर रहे हैं। यह खबर झटका देने वाली है।

एक अक्‍टूबर से दक्षिण और उत्‍तर भारत के राज्‍यों में सीमेंट महंगा

सीमेंट कंपन‍ियों ने एक बार फिर से कीमत बढ़ाने की तैयारी की है। सीमेंट के दाम में बढ़ोतरी कई राज्‍यों में होगी। सूत्रों का दावा है क‍ि एक अक्‍टूबर से दक्षिण और उत्‍तर भारत के राज्‍यों में सीमेंट महंगा होगा। दक्षिण भारत में सीमेंट के दाम 30-40 रुपए प्रति बोरी तक बढ सकते हैं। वहीं, नॉर्थ में कीमत 10 से 20 रुपए प्रत‍ि बैग तक बढ़ने की उम्मीद है।

इससे पहले सितंबर की शुरुआत में भी सीमेंट कंपनियों की तरफ से कीमत में 10-35 रुपए प्रति बैग तक का इजाफा क‍िया गया था। उस समय सीमेंट की कीमत में इजाफा देश के सभी एर‍िया में की गई थी। बता दें अगस्‍त में मासिक आधार पर भाव 1 से 2 प्रत‍िशत तक चढ़े थे। सीमेंट की कीमत में तेजी आने का कारण मांग में तेजी बताई जा रही है। बार‍िश कम होने के कारण सीमेंट की ड‍िमांड बढ़ गई हैं

40 रुपए तक बढ़ सकती है सीमेंट की कीमत

सीमेंट का रेट बढ़ने से दूसरी तिमाही में कंपनियों का कामकाजी मुनाफा (EBITDA) अच्‍छा रहने का अनुमान जताया जा रहा है। मार्जन में भाव के साथ एनर्जी कॉस्ट में गिरावट से इसे सपोर्ट मिलेगा। जानकारों की तरफ से सीमेंट कंपन‍ियों के स्‍टॉक में न‍िवेश करने की सलाह दी जा रही है। 1 अक्टूबर से दक्षिण और उत्तर भारत में सीमेंट की कीमत में बढ़ोतरी होगी। कीमत में 10 रुपए से लेकर 40 रुपए प्रति बैग तक का इजाफा हो सकता है।

अल्ट्राटेक सीमेंट को 9,520 रुपए के टॉरगेट पर ‘खरीदने’ की सलाह

एक्सिस सिक्योरिटीज की तरफ से अल्ट्राटेक सीमेंट को 9,520 रुपए के टॉरगेट पर ‘खरीदने’ की सलाह दी गई है। ब्रोकरेज की तरफ से कहा गया क‍ि कंपनी की आर्गेन‍िक कैप‍िस‍िटी एक्‍सपेंशन की योजना अच्छी तरह से आगे बढ़ रही है। आने वाले व‍ित्‍त वर्ष 2025-26 में कंपनी की ग्राइंड‍िंग कैपेस‍िटी 135.1 mtpa से बढ़कर 165 mtpa हो जाएगी।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

भारत में एमपॉक्स का पहला संदिग्ध मामला मिला

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा मिली जानकारी के...

Lucknow building collapse: तीन शव और मिले, मृतकों की संख्या 8 हुई

शनिवार शाम को ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में गोदाम और...

हाथरस सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या 17 हुई

उत्तर प्रदेश के हाथरस में कल हुए भीषण सड़क...

पूजा खेडकर भारतीय प्रशासनिक सेवा से बर्खास्त

केंद्र सरकार ने पूजा खेडकर को तत्काल प्रभाव से...