depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Gold ETF investment: गोल्ड Etf में सर्वोच्च स्तर पर निवेश, AUM बढ़कर हुआ 24,318 करोड़

बिज़नेसGold ETF investment: गोल्ड Etf में सर्वोच्च स्तर पर निवेश, AUM बढ़कर...

Date:

Gold ETF investment: गोल्ड ईटीएफ के खातों की कुल संख्या अगस्त में 20,500 से बढ़कर 47.95 लाख पर पहुंच गई है। सोने से संबंधित फंड में निवेशकों की दिलचस्पी बनी हुई है। गोल्ड ईटीएफ में निवेशकों के निवेश का कुल मूल्य (एयूएम) चार प्रतिशत बढ़कर 24,318 करोड़ रुपए हो गया है। रहा है।

अमेरिका में ब्याज दरें

अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ने से गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) में अगस्त 2023 में निवेशकों ने 1,028 करोड़ रुपए निवेश किए हैं। यह 16 महीने का सबसे अधिक निवेश है। इससे पहले अप्रैल, 2022 में 1,100 करोड़ रुपए का निवेश किया गया है। जुलाई में 456 करोड़ रुपए आए थे।

दुनिया भर में महंगाई अभी अनुमान से अधिक

अप्रैल-जून 2023 की तिमाही में गोल्ड ईटीएफ में 298 करोड़ रुपए का निवेश आया। इससे पहले तीन तिमाहियों तक निवेशकों ने पैसे निकाले थे। मार्च 2023 तिमाही में 1,243 करोड़, दिसंबर 2022 तिमाही में 320 करोड़ और सितंबर तिमाही 2022 में 165 करोड़ रुपये की निकासी हुई थी। दुनिया भर में महंगाई अभी अनुमान से अधिक है। वृद्धि दर धीमी है।

सोना निवेशकों को आकर्षित कर रहा

ऐसे में सोना सुरक्षित निवेश के रूप में निवेशकों को आकर्षित कर रहा है। गोल्ड ईटीएफ खातों की कुल संख्या अगस्त 2023 में 20,500 से बढ़कर 47.95 लाख पहुंच गई है। इससे पता चलता है कि सोने से संबंधित फंड में निवेशकों का रुझान लगातार बना हुआ है। गोल्ड ईटीएफ में निवेशकों के निवेश का कुल मूल्य (एयूएम) चार प्रतिशत से बढ़कर 24,318 करोड़ रुपए रहा है। गोल्ड ईटीएफ की यूनिट एक ग्राम सोने के बराबर होती है।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related