नई दिल्ली। वित्तीय वर्ष 2023-24 के पहले दिन सरकार ने छोटी बचत योजनाओं में निवेश करने वालों को खुशखबरी दी है। सरकार ने छोटी बचत योजनाओं के ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है। नए ब्याज दर आज एक अप्रैल 2023 से लागू होंगीं। सरकार की ओर जारी ताजा अपडेट में अप्रैल-जून तिमाही में छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर में 70 बीपीएस तक की बढ़ोतरी की गई है। सरकार के इस फैसले का लाभ सीनियर सिटीजंस सेविंग्स स्कीम, नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट, सुकन्या समृद्धि योजना, किसान विकास पत्र जैसी योजनाओं में निवेश करने वालों को मिलेगा।
किस बचत योजना पर कितना ब्याज दर बढ़ी
वरिष्ठ नागरिक बचत योजनाओं SCSS पर ब्याज दर 8 प्रतिशत से बढ़ाकर 8.2 प्रतिशत किया गया।
नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट NSC पर ब्याज दर 7 प्रतिशत से बढ़ाकर 7.7 प्रतिशत किया गया।
सुकन्या समृद्धि योजना पर ब्याज दर 7.6 प्रतिशत से बढ़ाकर 8 प्रतिशत किया गया।
किसान विकास पत्र पर ब्याज दर 7.2 प्रतिशत (120 महीने) से बढ़ाकर 7.5 (115 महीने) कर दिया गया है।
इसके लिए वित्त मंत्रालय की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया गया है। वहीं दूसरी ओर पीपीएफ पर ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि, रिटायरमेंट प्लानिंग से जमा स्कीम PPF के ब्याज दरों में सरकार ने फिर कोई बदलाव नहीं किया है। लगातार 12 वीं तिमाही में पीपीएफ के ब्याज दर नहीं बदले गए हैं। फिलहाल इस स्कीम के तहत सरकार निवेशकों को 7.1 प्रतिशत ब्याज दे रही है।