Canada Travel Advisory For India: खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह निज्जर की हत्या को लेकर कनाडा और भारत में तकरार और बढ़ गई है। कनाडा ने भारत आने वाले अपने नागरिकों के लिए खास ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। जारी ट्रैवल एडवाइजरी में कनाडा ने भारत की यात्रा पर आ रहे और भारत में रह रहे नागरिकों से कहा कि वह अप्रत्याशित सुरक्षा स्थिति के कारण जम्मू—कश्मीर की यात्रा से बचें।
इसी के पाकिस्तान के साथ लगने वाले पंजाब, गुजरात और राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों से हर हाल में दूरी बनाए रखें। इसी के साथ कनाडा पीएम ने कहा कि इससे दोनों देशों के बीच व्यापार संबंधों पर असर पड़ सकता है। कनाडा ने उग्रवाद, आतंकवाद, नागरिक अशांति और अपहरण के खतरे की चिंता जताई है। भारत के बारे में इस तरह की ट्रैवल एडवाइजरी जारी कर कनाडा ने फिर से जहर उगला है।
भारत का आरोप कनाडा बिगाड़ रहा रिश्ते
ज्ञात रहे कि, कनाडा ने खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर लगाया। इसी के साथ भारत के शीर्ष राजनयिक को कनाडा ने देश से बाहर निकाला है। लेकिन कनाडा की हरकत के बाद भारत कहां चुप बैठने वाला था। भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने तत्काल रूप से कनाडा के आरोप को खारिज किया और इसके बाद भारत में तैनात एक शीर्ष कनाडाई राजनयिक को बर्खास्त कर दिया है। भारत सरकार ने कनाडा के राजनयिक को 5 दिनों में देश छोड़ने का आदेश दिया है।
भारत के एक्शन के बाद PM जस्टिन ट्रूडो का बयान
भारत के जवाबी एक्शन को देखते हुए कनाडा PM जस्टिन ट्रूडो का नया बयान सामने आया। भारत सरकार के एक्शन के बाद पीएम ट्रूडो ने बयान जारी करते हुए कहा कि हम भारत को उकसाना नहीं चाहते हैं। हमारी ऐसी कोई कोशिश नहीं बल्कि हम चाहते हैं कि इस मुद्दे पर सहयोग के साथ आगे आया जाए। ट्रूडो ने कहा कि भारत सरकार को इस मामले को बेहद गंभीरता से लेने की जरूरत है। अंतरराष्ट्रीय कानून में इसके दूरगामी परिणाम होंगे। हम शांति चाहते हैंं। हम अपने लोकतांत्रिक सिद्धांतों और मूल्यों पर कायम रहेंगे। हम सबूतों का पालन करेंगे।
कनाडा के साथ ऑस्ट्रेलिया में भी उछाल
इधर, निज्जर की हत्या को लेकर कनाडा के साथ ऑस्ट्रेलिया भी उछल रहा है। ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री पेनी वोंग ने कहा, PM जस्टिन ट्रूडो का आरोप चिंताजनक है। जांच चल रही है। हम अपने साझेदारों के साथ इन घटनाक्रमों की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं। हम इसे जारी रखेंगे।