पर्थ टेस्ट मैच के दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह ने पहली ही गेंद पर अपना 5वां विकेट हासिल कर लिया। पहले दिन बुमराह ने 17 रन देकर 4 विकेट लिए थे। बुमराह ने एलेक्स कैरी को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को 5वां झटका दिया। इस पंजे के साथ ही बुमराह ने कई रिकॉर्ड अपनी झोली में डाल दिए, जिनमें से एक रिकॉर्ड महँ कपिल देव का भी था।
बुमराह ने अपने टेस्ट करियर में 11वीं बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुमराह ने दूसरी बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों ही मौकों पर बूम बूम बुमराह ने 5 विकेट अपने नाम किए हैं। ऑस्ट्रेलिया अब 5वां ऐसा देश बन गया है जहां बुमराह ने 2 5 विकेट लेने का कारनामा दो बार से ज़्यादा किया है। जसप्रीत बुमराह ने साउथ अफ्रीका में 3 बार पंजा लगा चुके हैं। वहीं भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज में उन्होंने 2-2 बार 5 से ज़्यादा विकेट हासिल किये हैं। जसप्रीत बुमराह कपिल देव के बाद भारत के दूसरे ऐसे तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने SENA देशों में 7 बार पंजा लगाया है।
बुमराह ने इस मामले में जहाँ कपिल देव की बराबरी कर ली है वहीं दूसरी तरफ सबसे कम समय में यह कारनामा करने का कपिल का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। बुमराह ने SENA देशों में 7 बार 5 प्लस विकेट लेने के लिए जहां सिर्फ 51 पारियों की मदद ली, वहीं कपिल देव ने यह कारनामा 62 पारियों में किया था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैचों में जसप्रीत बुमराह अब तक 8 मैचों में 37 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका औसत 18.84 रहा है। बता दें कि बुमराह के नेतृत्व में भारतीय गेंदबाज़ों ऑस्ट्रेलिया को 104 रनों पर समेट दिया है और पर्थ के हालात में टीम इंडिया को 46 रनों बड़ी और महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली है जो निर्णायक साबित हो सकती है.