महाराष्ट्र और झारखण्ड विधानसभा चुनाव के लिए हुए 20 नवंबर को मतदान के बाद आज EVM खुलने लगी हैं और शुरूआती रुझानों से NDA और इंडिया गठबंधन में कांटे की टक्कर नज़र आ रही है. महाराष्ट्र में महायुति को MVA को हलकी बढ़त दिख रही वहीँ झारखण्ड में इंडिया गठबंधन को सुराती बढ़त दिख रही है. वहीँ वायनाड लोकसभा सीट के शरुआती रुझानों में प्रियंका गाँधी को 25 हज़ार से ज़्यादा मतों से बढ़त दिखाई दे रही है , दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों के रुझानों में भी भाजपा और सपा के बीच लड़ाई दिलचस्प दिखाई दे रही है.
फिलहाल महाराष्ट्र की बात करें तो कांटे की टक्कर दिख रही है हालाँकि एक दो चैनल महायुति को भारी बढ़त भी दिखा रहे हैं, हालाँकि ज़्यादा चैनलो पर मुकाबला नज़दीकी दिखाई दे रहा है, बता दें कि ये शुरूआती रुझान हैं. झारखण्ड की बात करें तो वहां भी कांटे की टक्कर अभी तक दिखाई दे रही है. कुछ चैनल JMM को सरकार बनाते और कुछ चैनल बीजेपी को सरकार बनाते हुए दिखा रहे हैं.
उपचुनावों की बात करें तो अभी तक वायनाड के रुझान सामने आये हैं और वहां पर प्रियंका गाँधी को काफी बढ़त दिखाई दे रही है, हालाँकि प्रियंका की जीत का अनुमान तो पहले से ही जताया गया है , बात सिर्फ जीत के मार्जिन की हो रही है कि प्रियंका कितनी बड़ी जीत हासिल होगी. दूसरी तरफ यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर भाजपा को 5 और सपा 4 सीटों पर बढ़ता दिखाई दे रही है.