नमो एप के जरिए यूपी में भाजपा ने दो करोड़ नए लोगों को अपने साथ जोड़ने का फैसला किया है. भाजपा पूरे देश में विकसित भारत संकल्प अभियान चलाने जा रही है जिसके जरिए पार्टी का हर सांसद, विधायक, मंत्री और पदाधिकारी लोगों नमो एप के ज़रिये पार्टी से जोड़ेगा. नमो एप में देश में भाजपा शासित राज्यों सरकारों की योजनाओं की जानकारी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए कामों की पूरी जानकारी होगी. ये कवायद लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार की एक और जीत के लिए की जा रही है, भाजपा की कोशिश है कि नरेंद्र मोदी लगातार तीन बार बनने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री बनें।
उत्तर प्रदेश भाजपा के भूपेन्द्र चौधरी के मुताबिक भारत संकल्प अभियान से यूपी में विपक्षी दलों के भाजपा विरोधी प्रचार की हवा निकाली जाएगी. भूपेन्द्र चौधरी के मुताबिक राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में जीत हासिल करने से भाजपा के पक्ष में पूरे देश में अच्छा माहौल बना है.और अब इसे बनाये रखने ज़रुरत है. इसी कारण से वोटर चेतना अभियान के तहतनए मतदाताओं से संपर्क कर उन्हें पार्टी से जोड़ने का मंत्र दिया गया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के मुताबिक यह तय किया गया है कि यूपी में हर संगठनात्मक ज़िलों में दो -दो लाख लोगों के मोबाइल पर नमो एप लोड डाउनलोड कराया जाएगा. बता दें कि यूपी भाजपा के 98 संगठनात्मक जिले हैं.
नमो एप्प अभियान को कामयाब बनाने के लिए सभी सांसद, विधायक और मंत्री अपने लोकसभा और विधानसभा क्षेत्र में कैंप लगाएंगे. सांसदों को 40 से 50 और विधायकों को 20 कैंप लगाने का लक्ष्य दिया गया है. इसी तरह जिला पंचायत अध्यक्षों, ब्लाक प्रमुख और मेयर को भी लक्ष्य दिया गया है. उत्तर प्रदेश भाजपा के भूपेन्द्र चौधरी का कहना है कि डिजिटल क्रांति के इस दौर में अपनी बात आम लोगों तक पहुंचाने के लिए यह नमो एप सशक्त माध्यम है.