ODI मैचों में बुरी तरह फ्लॉप रहे सूर्य कुमार यादव टी 20 में वापस आते ही पुराने फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं. उनके बल्ले से उसी तरह रन बरस रहे हैं जैसी लोग उनसे उम्मीद करते हैं. हालाँकि विश्व कप में भारतीय क्रिकेट फैंस को उन्होंने बहुत निराश किया और टीम इंडिया को उसका खामियाज़ा भी भुगतना पड़ा लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी 20 श्रंखला में उनका बल्ला फिर चल रहा है. आज वांडरर्स मैदान पर खेले जा रहे श्रंखला के अंतिम मैच में सूर्यकुमार ने धुंआधार बल्लेबाज़ी की और अपना चौथा टी 20 सैकड़ा पूरा किया। इसी के साथ उन्होंने रोहित शर्मा और ग्लेन मैक्सवेल की बराबरी कर ली। मैच में सूर्या ने सिर्फ 55 गेंदों में सेंचुरी पूरी की.
धीमी शुरुआत के बाद सूर्यकुमार ने अपना गियर बदला और फिर उनके बल्ले से सिर्फ चौकों और छक्कों की बरसात होने लगी. अपनी 100 रनों की पारी में सूर्य कुमार ने सात चौके हुए आता गंगनचुंबी छक्के लगाए। उनके निशाने पर केशव महाराज को छोड़कर साउथ अफ्रीका के सभी गेंदबाज़ रहे। सूर्य कुमार जब क्रीज़ पर आये तो टीम के दो विकेट दो गेंदों पर गिर चुके थे और स्कोर सिर्फ 29 रन था, ऐसे में यशस्वी के साथ उन्होंने संभलकर खेलना शुरू किया। दोनों के बीच जब साझेदारी मज़बूत हुई तो सूर्या ने अपना रंग दिखाना शुरू किया। एक समय तो सूर्य run a ball खेल रहे थे. टी 20 में इस तरह सूर्य को बहुत कम खेलते देखा गया है , शायद ये कप्तान बनने की ज़िम्मेदारी थी जो पहले उन्होंने स्थिति को अच्छी तरह समझा और उसके बाद हमला किया। साउथ अफ्रीका के खिलाफ SKY ये पहला ही शतक है. उनके सभी शतक अलग-अलग देशों में आए हैं.