depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

दुद्धी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक को रेप केस में 25 साल की सजा

उत्तर प्रदेशदुद्धी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक को रेप केस में 25 साल...

Date:

9 साल पुराने रेप केस के एक मामले में भाजपा विधायक को आज 25 साल की सजा सुनाई गयी, भाजपा विधायक रामदुलार गोंड को 9 साल पुराने इस मामले में 3 दिन पहले दोषी करार दिया गया था। भाजपा विधायक को सजा के साथ ही 10 लाख रुपये जुर्माना भी लगाया गया है जिससे पीड़िता का पुर्नवास किया जायेगा। विधायक रामदुलार गोंड को 12 दिसंबर को MP-MLA कोर्ट अपर सेशन की अदालत ने दोषी करार दिया था और विधायक को जेल भेज दिया था। रामदुलार गोंड सोनभद्र के दुद्धी विधानसभा क्षेत्र से मौजूदा भाजपा विधायक है।

रेप पीड़िता के वकील विकास शाक्य ने बताया कि 4 नवंबर 2014 को भाजपा विधायक रामदुलार विधायक ने नाबालिग से बलात्कार किया था। उस समय रामदुलार प्रधानपति थे, उनकी पत्नी सुरतन रासपहरी गांव प्रधान थी। पीड़िता की बहन ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराकर आरोप लगाया था कि रामदुलार गोंड ने उसकी बहन के साथ एक साल तक डरा धमकाकर उससे रेप करता रहा। पुलिस ने पीड़िता की बहन की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए रामदुलार गोंड के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया। ये कानूनी लड़ाई करीब 9 साल चली और अब इसमें पीड़िता को न्याय मिला है। इस दौरान पीड़ित परिवार को डराने और धमकाने के बहुत प्रयास किये गए.

दबंग छवि के 49 वर्षीय रामदुलार गोंड सोनभद्र के दुद्धी इलाके के रासपहरी गांव के निवासी हैं। रामदु़लार ने भाजपा के टिकट पर पिछले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी नेता विजय सिंह गोंड को 6 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था। रेप केस में सजा होने के बाद अब रामदुलार की विधायकी जाने का खतरा पैदा हो गया है। नियमानुसार 2 या 2 से ज्यादा साल की सजा होने पर विधायक की विधायकी रद्द कर दी जाती है। आजम खान और उमर अब्दुल्ला की इसी तरह विधायकी जा चुकी है।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

आर जी कर केस: सजाये मौत से बचा संजय रॉय, उम्र कैद की मिली सज़ा

कोलकाता की एक अदालत ने सोमवार को संजय रॉय...

चैंपियंस ट्रॉफी: सवालों के साथ टीम का एलान

अमित बिश्नोईचैंपियंस ट्रॉफी के लिए कल भारतीय टीम की...

अमरीका में अवैध आप्रवासियों की सामूहिक गिरफ्तारी शपथ ग्रहण के बाद

डोनाल्ड ट्रंप के आने वाले प्रशासन के एक शीर्ष...

AAP ने पुलिस पर लगाया केजरीवाल की हत्या की साज़िश का आरोप

आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को केंद्र और दिल्ली...