देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस में नाराजगी का सबब कम होने का नाम नही ले रहा है। प्रीतम सिंह की नाराजगी के बाद अब विधायक भी पार्टी के खिलाफ मौर्चा खोलते दिखाई दे रहे है। काँग्रेस हवाले से छनकर आ रही खबरों की माने तो बुधवार को करीब 8 विधायक गुप्त बैठक करने जा रहे है। जिसमे की 5 विधायक कुमाऊं से है और 3 गढ़वाल के है।
Read also: हज यात्रा के लिए आएंगी ये अड़चनें, आवेदन करने जा रहे हैं तो पढ़ लें ये खबर
नाराज विधायक की लिस्ट में हरीश धामी, ममता राकेश, मनोज तिवारी,मदन बिस्ट, मयूख महर, खुशाल सिंह, विक्रम नेगी और राजेंद्र भंडारी शामिल बताए जा रहे है। कांग्रेस के विधायको के इस बगावती तेवर के बाद कांग्रेस में हड़कम्प मचा हुआ है।
सूत्रों की माने तो कांग्रेस के 8 विधायक बीजेपी के संपर्क में है जो कि जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। दरअसल यशपाल आर्य के नेता प्रतिपक्ष बनने और करन माहरा के प्रदेश अध्यक्ष बनना इनकी नाराजगी का कारण है। ऐसे में देहरादून में बुधवार को कांग्रेस के 10 विधायको की बैठक को काफी अहम माना जा रहा है।