गाजियाबाद। थाना इंदिरापुरम इलाके के कनावनी गांव में स्थित एक गौशाला में आग लगने के कारण करीब 40 गाय की मौत हो गई। जिसके बाद से विश्व हिंदू परिषद गौरक्षा विभाग के कार्यकर्ताओं का गुस्सा आसमान पर पहुंच गया और विश्व हिंदू परिषद गौ रक्षा विभाग के बैनर तले बड़ी संख्या में कार्यकर्ता इकट्ठे होकर गाजियाबाद के जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे।जहां उन्होंने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में गौ रक्षा से जुड़ी तमाम बातों का जिक्र किया गया है।इसके अलावा सोमवार को गौशाला में हुई 40 गाय की मौत के मामले में भी इन कार्यकर्ताओं का आरोप है। कि गौशाला के आसपास तमाम झुग्गी मौजूद थी। जिनमें रोहिंग्या रह रहे थे और उन्हीं के द्वारा यह आग लगाई गई।
Read also: Ghaziabad Fire Incident: झुग्गियों में भीषण आग से 39 गाय की झुलसकर मौत,प्रशासन में हड़कंप
ज्ञापन देने गए विश्व हिंदू परिषद गौ रक्षा विभाग के जिला मंत्री राजेश और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता सुभाष ने बताया कि जिले में लगातार कहीं ना कहीं गोवंश मिलने की सूचना आ रही है।थाना विजय नगर में गौ हत्यारों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग को लेकर करीब 13 बार ज्ञापन दिया जा चुका है।जिस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।उधर हाल में ही राज नगर एक्सटेंशन में भी 4 गोवंश के अवशेष मिले ,तो उस मामले में भी अभी कोई कार्रवाई नहीं हुई ।इसके अलावा सोमवार को जो इंदिरापुरम इलाके के कनावनी गांव में बनी गौशाला के अंदर 40 गाय की जलने से मौत हुई है।इन गायों की यह साधारण मौत नहीं है।बल्कि गौशाला के आसपास तमाम झुग्गियां पड़ी हुई थी।जिनमें रोहिंग्या लोग रह रहे थे आरोप है कि उनके द्वारा ही आग लगाई गई ,ताकि यहां से गौशाला खत्म की जा सके। इन कार्यकर्ताओं की मांग है कि जल्द से जल्द इस पूरे मामले की गहनता से जांच हो और इससे पहले भी जो गोवंश मिल चुके हैं। उन गौ हत्यारों की पहचान कर उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए इतना ही नहीं इन कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है।कि यदि जल्द ही गौ हत्या पर रोक नहीं लगी तो गौ रक्षक सड़क पर आने के लिए मजबूर होंगे।