नई दिल्ली। कॉन्टैक्ट लेंस का चलन तेजी से बढ़ रहा है। लोग खूबसूरती के लिए चश्मे की जगह लेंस का इस्तेमाल कर रहे हैं। लेकिन इसकी आदत लोगों को कई बार भारी पड़ सकती है। ऐसे में लेंस का उपयोग करते समय ध्यान रखना ज़रूरी है अगर ऐसा ना किया तो आंखों की रोशनी छिन सकती है।
लापरवाही से जा सकती है आंखों की रोशनी
कॉन्टैक्ट लेंस को लेकर की गई लापरवाही का ऐसा एक मामला सामने आया है। यह मामला नई दिल्ली का है। जहां एक युवक की आंखों की रोशनी चली गई। ऐसे में अगर कॉन्टैंक्ट लेंस का उपयोग करते हैं तो इसके सावधानी बेहद जरूरी है।
कॉन्टैक्ट लेंस लगाने के दौरान न करें ये गलतियां
वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर बीडी सिंह के मुताबिक आज के समय में लोग कॉन्टैक्ट लेंस का ज्यादा उपयोग करते हैं। लेकिन लेंस का उपयोग करने के साथ हाइजीन मेंटेन करना जरूरी है और इसका बहुत खास ख्याल रखने की जरूरत है.’
उन्होंने बताया कि कॉन्टैक्ट लेंस लगाकर नहीं सोना चाहिए। फ्लेश ईटिंग पैरासाइट आपकी आंख को खा सकता है। जिसकी वजह से आंख की रोशनी जा सकती है।
उन्होंने बताया कि कभी कॉन्टैक्ट लेंस लगाकर स्विमिंग ना करें। कॉन्ट्रैक्ट लेंस लगाते समय इस बात का पूरा ध्यान रखें कि आंखों में पानी ना जाए और कोशिश करें कि 9 घंटे से ज्यादा कॉन्टैक्ट लेंस का इस्तेमाल ना करें।
लेंस की रखें साफ सफाई
कॉन्टैक्ट लेंस पहनना सुरक्षित है। लेकिन यह जरूरी है कि इसका ठीक तरीके से ख्याल रखें। कॉन्टैक्ट लेंस को वॉशेबल ड्राप से साफ रखना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा, ‘अगर आपका बिजी शेड्यूल है तो कॉन्टैक्ट लेंस का इस्तेमाल ना करें। क्योंकि छोटी-छोटी लापरवाही भी बड़ी घातक हो सकती है। आंखों में धीरे-धीरे इंफेक्शन बनता है। जिससे आगे चलकर काफी समस्याएं हो सकती हैं।