टीम इंडिया के भविष्य के गेंदबाज़ और कुछ महीनों बाद होने वाले टी 20 विश्व के संभावित सदस्य कहे जाने वाले अर्शदीप सिंह साउथ अफ्रीका के खिलाफ वर्षा से प्रभावित मैच में जहाँ फर्श पर नज़र आये वहीँ मुकेश कुमार ने सूर्य कुमार और रिंकू सिंह की मेहनत पर पूरी तरह पानी फेर दिया। साउथ अफ्रीका को 15 ओवरों में 152 रनों का रिवाइज़ टारगेट मिला था और उन्होंने इसे 14 ओवरों में ही पूरा कर लिया। अर्शदीप ने दो ओवरों में जहाँ 30 रन कुटवा दिए वहीँ मुकेश कुमार ने 3 ओवरों में 34 रन लुटवा दिए, लोग सवाल पूछ रहे हैं कि क्या इन्ही गेंदबाज़ों के सहारे हम टी 20 विश्व कप जीतने का प्लान बना रहे हैं.
साउथ अफ्रीकी कप्तान एडन मर्करम ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी का फैसला लिया। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 19.3 ओवर में 7 विकेट पर 180 रन बनाए. यहीं पर बारिश की वजह से मैच को रोकना पड़ गया, टीम इंडिया पूरे बीस ओवर न खेल सकी. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जहाँ 36 बॉल में 56 रन बनाए वहीँ शानदार फॉर्म में चल रहे रिंकू सिंह ने 39 बॉल में 68 रनों की पारी खेलकर धमाल मचा दिया. रिंकू सिंह ने अपनी पारी में 9 चौके और 2 छक्के जमाए. तिलक वर्मा ने 20 गेंदों में 36 वहीँ जडेजा ने 14 गेंदों में 19 रनों की पारी खेली। साउथ अफ्रीका के लिए गेराल्ड कोटजी सबसे कामयाब गेंदबाज़ रहे, कोटजी ने तीन विकेट हासिल किये लेकिन साउथ अफ़्रीकी गेंदबाज़ी के हीरो तबरेज़ शम्सी थे जिन्होंने बेहद किफायती गेंदबाज़ी करते हुए चार ओवरों में मात्र 18 रन देकर एक विकेट हासिल किया।
मेज़बान टीम की ओर से कप्तान एडन मर्करम ने 17 बॉल में 30 और रिज़ा हेंडरिक्स ने 29 बॉल में 47 की धमाकेदार पारियां खेलीं जिनकी वजह से अफ्रीका आखिरी में जीत दर्ज कर पाई. दक्षिण अफ्रीका की टीम 3 मैचों की इस सीरीज़ में अब 1-0 से आगे हो गई है. बता दें कि डरबन में 10 दिसंबर को खेला जाने पहला मैच बारिश की वजह से पूरी तरह धुल गया था. भारत के पास सीरीज़ बचाने के लिए अब अंतिम टी 20 जीतना ही होगा जो 14 दिसंबर को जोहानेसबर्ग में खेला जायेगा।