depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

जनाज़े को मिटटी देने से रोकने पर अखिलेश का शायराना तंज़

उत्तर प्रदेशजनाज़े को मिटटी देने से रोकने पर अखिलेश का शायराना तंज़

Date:

नाइंसाफ़ी की हद तो देखो अब तो मिट्टी तक पर एतराज़ है
न भूल तू ये हुक्मरान कयामत तक न हुआ किसी का राज है

किसी शायर का ये शेर पोस्ट कर अखिलश यादव ने कल मुख़्तार अंसारी के अंतिम संस्कार में जनाज़े को मिटटी देने से रोकने के आदेश पर प्रदेश सरकार पर हमला किया है। अखिलेश यादव ने आज अपने एक्स हैंडल से ये शेर पोस्ट किया है. बता दें कि कल गाज़ीपुर की डीएम और मुख़्तार अंसारी के भाई अफ़ज़ाल अंसारी के बीच जनाज़े को मिटटी देने को लेकट तीखी बहस हो गयी थी। प्रशासन ने सिर्फ मुख्तार के परिवार के लोगों को ही मिटटी देने की इजाज़त दी थी जबकि वहां हज़ारों की संख्या में लोग मौजूद थे जो मिटटी देने को आतुर थे।

अफ़ज़ाल अंसारी की महिला डीएम आर्यका अखौरी से इस बात को लेकर तीखी नोकझोंक हुई। अफ़ज़ाल अंसारी ने कहा कि किसी को भी जनाज़े में मिटटी देने से नहीं रोका जा सकता। आर्यका अखौरी ने मैं निर्वाचन अधिकारी भी हूँ और पूरे ज़िले में धारा 144 लगी हुई है, उसपर अफ़ज़ाल ने कहा कि कोई भी धारा लोगों को मिटटी देने से नहीं रोक सकती। इसपर डीएम आर्यका ने कार्रवाई करने की धमकी दी जिसपर अफ़ज़ाल अंसारी ने कहा कि आप कीजिये कार्रवाई लेकिन जो कोई भी जनाज़े को मिटटी देना चाहता है वो मिटटी देगा। इसपर डीएम आर्यका ने कहा कि वीडियोग्राफी हुई है और जिन लोगों ने आदेश का पालन नहीं किया है उन्हें चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related