सैकड़ों सालों के इंतज़ार के बाद 22 जनवरी को अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर में राम लला विराजेंगे. पूरे देश के लिए ये एक ऐतिहासिक मौका है और पूरे देश में ही नहीं विदेशों में भी अयोध्या आने के लिए लोग तैयार बैठे हैं. अयोध्या में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन चूका है और डोमेस्टिक फ्लाइट्स भी शुरू हो चुकी हैं प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में देश विदेश से आने वाले यात्रियों की संख्या में भी ज़बरदस्त इज़ाफ़ा होने वाला है ऐसे में मौके पर चौका मारने के लिए एयरलाइन्स कम्पनियाँ तैयार हैं, उनकी websites में अयोध्या का जो किराया दिख रहा है वो तो सिंगापूर और बैंकाक फ्लाइट्स से भी मंहगा है।
अयोध्या में अभी से होटलों की बुकिंग फुल हो चुकी है, इनमें ठहरने वाले ज़्यादातर यात्रियों के फ्लाइट्स से ही आने की बात कही जा रही है। इंडिगो अपनी वेबसाइट पर 19 जनवरी के लिए फ्लाइट का किराया 20,700 रुपये दिखा रहा है. 20 जनवरी की फ्लाइट का किराया भी 20 हजार रुपये के इर्द गिर्द दिख रहा है. इंडिगो जैसा ही हाल दूसरी सभी एयरलाइन्स का है. वहीँ अगर 19 जनवरी के लिए ही मुंबई से सिंगापुर की फ्लाइट की बात करें तो एअर इंडिया की सीधी फ्लाइट का किराया 10,987 रुपये दिखा रहा है. इसी तरह मुंबई से बैंकॉक की 19 जनवरी की डायरेक्ट उड़ान का किराया 13,800 रुपये है.
बता दें कि 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी ने अयोध्या में महर्षि वाल्मिकी अंतरराष्ट्रीय हवाई का उद्घाटन किया था, अभी अयोध्या के लिए इंडिगो और एअर इंडिया एक्सप्रेस ने उड़ानों के संचालन का ऐलान किया है. ये उड़ाने अभी दिल्ली, मुंबई, बंगलुरु और कोलकाता के लिए हैं और जल्द ही इनका विस्तार होगा और देश के अन्य हवाई अड्डों से भी अयोध्या के लिए उड़ानें शुरू होंगी. अभी अयोध्या का ये हाल है कि लोग होटलों की खोज में लगातार लगे हुए हैं.